Milk Price Hike: झारखंड में दूध महंगा हो गया है. अमूल (Amul) ने अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं. इसका असर झारखंड के ग्राहकों पर भी पड़ेगा. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड, मुंबई की ओर से मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी. इसमें बताया गया है कि 17 अगस्त 2022 से अमूल के दूध महंगे हो जायेंगे.
अमूल ने 2 रुपये बढ़ा दिये दूध के दाम
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड, मुंबई की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अमूल दूध (Amul Milk) की दरों में की गयी वृद्धि का असर गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य शहरों के ग्राहकों पर पड़ेगा. झारखंड में भी अमूल दूध और उसके उत्पादों की बिक्री होती है. मदर डेयरी (Mother Dairy Milk Price Hike) ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है, लेकिन झारखंड में मदर डेयरी के दूध की सप्लाई नहीं है.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अमूल गोल्ड (Amul Gold) 24×500 मिलीलीटर का पाउच अभी 30 रुपये में मिलते हैं, जिसकी कीमत अब बढ़कर 31 रुपये हो जायेगी. इसी तरह अमूल गोल्ड 12×1 लीटर के पाउच का मूल्य 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा.
अमूल ताजा 12×1 लीटर का मूल्य 51 रुपये हुआ
अमूल ताजा (Amul Taaza) 24×500 मिलीलीटर पाउच, जिसका मूल्य अभी 25 रुपये प्रति लीटर है, 17 अगस्त से बढ़कर 26 रुपये हो जायेगी. अमूल ताजा 12×1 लीटर का पाउच अब 51 रुपये में मिलेगा. अभी इसीक कीमत 49 रुपये है. अमूल ताजा 2×6 लीटर पाउच का मूल्य 300 रुपये से बढ़कतरक 312 रुपये हो गया है.
10 रुपये के पाउच का नहीं बढ़ा दाम
अमूल ताजा 6×2 पाउच का मूल्य 96 रुपये से बढ़कर 17 अगस्त की सुबह से 100 रुपये हो जायेगा. वहीं, अमूल ताजा 60×180 मिलीलीटर पाउच के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 10 रुपये में मिलने वाला यह पाउच आगे भी ग्राहकों को 10 रुपये में मिलता रहेगा.