crime news : स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की हत्या में किसी परिचित का हाथ : एसएसपी
मृतक के दोस्तों के सहयोग से सीन रिक्रियेट कर करायी गयी जांच
रांची़ कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर रिंग रोड के समीप हुई स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप हत्याकांड के पीछे उसके किसी परिचित का हाथ हो सकता है. यह जानकारी रविवार को एसएसपी चंदन कुमार ने आरंभिक जांच के बाद दी है. उन्होंने बताया कि केस में गवाहों और मृतक के दोस्तों के सहयोग से उन्हें घटनास्थल पर ले जाकर घटना का सीन रिक्रियेट कराया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बर्थ पार्टी मनाने के बाद अनुपम सहित 10 लोग होटल में खाना खाने गये थे. इनमें से अनुपम सहित नौ लोग एक दिशा में निकल गये. अनुपम बाइक से अकेले आ रहे थे. इनमें से अनुपम का एक परिचित होटल से खाना खाकर निकलने के बाद अपने घर जाने के बजाय अलग दिशा में चला गया. इसकी भूमिका पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस मामले में कुल 14 लोगों से पूछताछ कर रही है. अनुपम कच्छप की हत्या 7.65 एमएम की गोली से हुई है. इस गोली का प्रयोग पुलिस नहीं करती है. इसलिए पुलिस को आशंका कि किसी अवैध हथियार से उसकी हत्या की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. अनुसंधान के दौरान पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है. सभी बिंदुओं का पुलिस सत्यापन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है