शालिनी अस्पताल को जैन परिवार ने पैराडाइज संस्था के जरिये भेंट की एंबुलेंस, ग्रामीणों को इलाज में मिलेगी मदद
Jharkhand News, रांची न्यूज (रोहित लाल महतो) : रांची के शालिनी अस्पताल रूक्का में गुरुवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शालिनी अस्पताल को सोनू जैन व शरद जैन के परिवार द्वारा पैराडाइज संस्था के माध्यम से 20 लाख रुपए मूल्य की एम्बुलेंस उपलब्ध करायी गयी. मौके पर खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप द्वारा एम्बुलेंस का उदघाटन किया गया. उन्होंने शालिनी अस्पताल द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
Jharkhand News, रांची न्यूज (रोहित लाल महतो) : रांची के शालिनी अस्पताल रूक्का में गुरुवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शालिनी अस्पताल को सोनू जैन व शरद जैन के परिवार द्वारा पैराडाइज संस्था के माध्यम से 20 लाख रुपए मूल्य की एम्बुलेंस उपलब्ध करायी गयी. मौके पर खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप द्वारा एम्बुलेंस का उदघाटन किया गया. उन्होंने शालिनी अस्पताल द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि शालिनी अस्पताल इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है. अस्पताल को एक एम्बुलेंस देकर जैन परिवार एवं पैराडाइज संस्था ने उत्कृष्ट कार्य किया है. वहीं रांची स्थित समाज कल्याण की ओर अग्रसर संस्था पैराडाइज की पहल पर सोनू जैन एवं शरद जैन ने कहा कि शालिनी अस्पताल, रांची क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है. शालिनी अस्पताल नेटवर्क का एक अस्पताल रूक्का, ओरमांझी में एवं दूसरा अस्पताल नारायण सोसो अनगड़ा में स्थित है. अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जनरल सर्जरी एवं नेत्र चिकित्सा की सेवा उपलब्ध है.
कोरोना महामारी के समय में भी अस्पताल सजगतापूर्वक ग्रामीणों की सेवा में तत्पर रहा है. इसी क्रम में रोगियों को ऑक्सीजन सुविधा एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरण युक्त एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए रांची स्थित समाज कल्याण कि ओर अग्रसर संस्था पैराडाइज के पहल पर सोनू जैन एवं शरद जैन के परिवार द्वारा अपनी मां कुंती जैन की समृति में गुरुवार को शालिनी अस्पताल रूक्का को 20 लाख रुपए मूल्य की एक एम्बुलेंस दान की गयी. इस अवसर पर स्व0 कुंती जैन के पुत्र शरद जैन एवं पुत्री सोनू जैन ने कहा कि हमारी मां रांची के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तत्पर रही हैं. वह शालिनी अस्पताल रूक्का से परिचित थीं और 1970 के दशक से रूक्का डैम के आसपास की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए परिवार के साथ क्षेत्र का दौरा करती थीं. स्व0 कुंती जैन की लोगों के प्रति उदारता, दया और सेवा भाव को देखते हुए उनके परिवार एवं मित्र जो अमेरिका एवं ब्रिटेन मे रह रहे हैं. उनके प्रयास से एम्बुलेंस प्रदान किया गया.
Also Read: झारखंड में एकलव्य विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में होंगे विकसितअस्पताल प्रबंधन ने समाज सेवी जैन परिवार का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि यह जीवन रक्षक एवं आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस चिकित्सीय सेवा हेतु एक आवश्यक संसाधन है. इस एम्बुलेंस से सुदूरवर्ती ग्रामीणों को अस्पताल तक लाने तथा जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. इस एम्बुलेंस का उपयोग मोबाइल हेल्थ यूनिट के रूप में किया जायेगा. जिससे ग्रामीणों को हेल्थ कैंप के माध्यम से स्वस्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. मौके पर कार्यक्रम में जैन परिवार की तरफ से सोनू जैन, शरद जैन, पैराडाइज संस्था की तरफ से सचिव आलोक पोद्दार, शालिनीअस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉ मयंक मुरारी, राणा विकास ,डॉक्टर मृदुला कच्छप, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, मुखिया सोमरा उरांव, तुलसी खरवार, सत्तार अंसारी, हरिमोहन, सुरेश प्रसाद साहु इत्यादि उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra