रातू रोड में हंगामा मामले में छह नामजद व 500 अज्ञात पर प्राथमिकी
रांची : रातू रोड कब्रिस्तान के समीप शव दफनाने के विरोध में हुए हंगामा में छह नामजद व 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी निषेधाज्ञा तोड़ने अथवा लॉक डाउन का उल्लंघन करने, संक्रमण फैलाने का वाहक बनने सहित अन्य धाराओं में दर्ज की गयी है. गौरतलब है […]
रांची : रातू रोड कब्रिस्तान के समीप शव दफनाने के विरोध में हुए हंगामा में छह नामजद व 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी निषेधाज्ञा तोड़ने अथवा लॉक डाउन का उल्लंघन करने, संक्रमण फैलाने का वाहक बनने सहित अन्य धाराओं में दर्ज की गयी है. गौरतलब है कि रविवार को कोरोना वायरस के कारण मरे हिंदपीढ़ी निवासी का शव दफनाने को लेकर रातू रोड कब्रिस्तान के समीप 500 महिला-पुरुषों ने घंटों हंगामा किया था. पुलिस के समझाने के बाद भी लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते रहे थे.