Deadlifting: डेडलिफ्टिंग चैंपियन में अनामिका, अकरम, आनंद व शम्स बने चैंपियन
गुरुनानक स्कूल में रविवार को झारखंड स्टेट डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.
रांची. गुरुनानक स्कूल में रविवार को झारखंड स्टेट डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य भर से 170 खिलाड़ी शामिल हुए. इसके महिला वर्ग में अनामिका मुखर्जी, सब जूनियर पुरुष में अकरम अहमद, जूनियर पुरुष में आनंद मिंज और सीनियर पुरुष वर्ग में शम्स आजम अलग-अलग कैटेगरी के चैंपियन बने. मुख्य अतिथि के रूप में गुरूनानक स्केल के अध्यक्ष कुलतार सिंह, उपाध्यक्ष कर्नल विजय सिंह ने उदघाटन किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, पिंकु लाल शाहदेव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है