झामुमो नेता की कार पर MS Dhoni को ऑटोग्राफ देते खुद को नहीं रोक पाए आनंद महिंद्रा, कह दी ये बड़ी बात

कुणाल षाडंगी ने नयी खरीदी है, जिस पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑटोग्राफ दिया है. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया साझा किया तो आनंद माहिंद्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

By Sameer Oraon | January 23, 2025 11:21 PM

रांची : झामुमो नेता और बहरागोड़ा से पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी की कार पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑटोग्राफ दिया है. इसकी तस्वीर कुणाल षाडंगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम और एक्स पर साझा की है. उनके पोस्ट पर आनंद महिंद्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि कार अक्सर एक ‘कैनवास’ होती है, जिस पर हम दुनिया घूमने और जीवन का पता लगाने की आकांक्षाओं को प्रकट करते हैं….और इस विशेष थार रॉक्स के लिए यह कितना सौभाग्य की बात है कि इस पर ऐसे व्यक्ति के हस्ताक्षर हुए जो जीवन की कला में कुशल है. इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि यह मेरी नयी महिंद्रा कार माही के विशेष प्रशंसा का हकदार है. यह एक अच्छे इंसान द्वारा किया गया एक खूबसूरत इशारा है.

कुणाल षाडंगी हैं एम एस धोनी के अच्छे दोस्त

दरअसल कुणाल षाडंगी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने हाल ही में नयी कार महिंद्रा थार रॉक्स खरीदी है. इसके बाद वे महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके फार्म हाऊस पहुंचे. इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स और इंस्टाग्राम पर साझा की. इस तस्वीर में धोनी उनके कार पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में धोनी और कुणाल षाडंगी साथ साथ दिखाई पड़ रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर एक्स यूजर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. इनमें से एक इंतेखाब रौनाके नामक एक यूजर ने लिखा कि बड़ै भैया क्या मैं इस महंगी कार को एक बार चला सकता हूं.

Also Read: Jharkhand News: लोन लेकर पिता ने बेटी को खेलने भेजा चीन, धनबाद की बेटी ने मेडल जीत देश का किया नाम रोशन

Next Article

Exit mobile version