15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरगोड़ा के अंचल कार्यालय में OBC प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थी महीनों लगाते हैं दौड़, अधिकारियों के बहाने हजार

अरगोड़ा के अंचल ऑफिस में ज्यादा पूछताछ करने पर अधिकारी व कर्मचारी कहते हैं कि 10 दिन बाद दोबारा आकर पता कर लें. बन जायेगा, तो मिल जायेगा. अधिकारी और कर्मचारी तरह-तरह की दलील देते हैं,

अरगोड़ा अंचल कार्यालय में ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर 40 से अधिक मामले लंबित हैं. महीनाें चक्कर लगाने के बाद भी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलता है. अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गये हैं. ज्यादा पूछताछ करने पर अधिकारी व कर्मचारी कह देते हैं कि 10 दिन बाद दोबारा आकर पता कर लें. बन जायेगा, तो मिल जायेगा. अधिकारी और कर्मचारी तरह-तरह की दलील देते हैं, जो अभ्यर्थियों की समझ से परे होता है. ऑनलाइन आवेदन कैसे रद्द हो गया है, इसकी जानकारी भी नहीं दी जाती है.

केस : 1

रामकेश्वर महतो

ओबीसी आवेदन के लिए कई महीनाें से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है. कर्मचारी दौड़ाते हैं. पता करने जाने पर अगले सप्ताह आने के लिए कह दिया जाता है. इस सप्ताह भी कार्यालय गये, तो अगले सप्ताह आने की बात कही गयी.

केस : 2

बसंत महतो

नामांकन के लिए सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है, लेकिन अंचल कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं बन रहा है. किस वजह से काम नहीं हो रहा है, यह भी नहीं बताया जाता है. अधिकारी व कर्मचारी बार-बार पूछने पर गुस्सा हो जाते हैं और काम नहीं करने की धमकी देते हैं.

केस-3

राहुल प्रसाद

ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किये दो माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं. यहां आने पर कोई सुनने को तैयार नहीं है. केवल आश्वासन मिलता है. कई बार तो घंटों इंतजार के बाद भी कर्मचारी नहीं मिलते हैं.

केस : 4

सुनील साहू

प्रमाण पत्र बनवाना किसी पहाड़ पर चढ़ने से भी मुश्किल है. ऑनलाइन आवेदन किये थे, उसे रद्द कर दिया गया. किस वजह से आवेदन रद्द किया गया, इसके बारे में बताया नहीं जा रहा है. कर्मचारी कह रहे हैं, दोबारा आवेदन करें.

प्रभात खबर कों दें सूचना :::

रांची जिले के अंचलों में आम लोगों को हो रही परेशानी प्रभात खबर हर दिन प्रकाशित कर रहा है. पहले हेहल अंचल, इसके बाद नामकुम अंचल के लोगों की परेशानी हमने छापी. अब अरगोड़ा अंचल का हाल छाप रहे हैं. अगर आपको भी अंचल कार्यालय में म्यूटेशन, जाति, आय प्रमाण पत्र, पेंशन सहित अन्य किसी काम में परेशानी आ रही है, तो दस्तावेज के साथ विवरण हमें मेल करें. अपना फोन नंबर भी भेज सकते हैं. हम आपकी पीड़ा छापेंगे. आप मेल आइडी rajib.pandey@prabhatkhabar.in पर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें