16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी

सेविका- सहायिका मांगों को लेकर आंदोलन की भी घोषणा करेंगी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में 13 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं. 27 लाख आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका हैं.

रांची. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में रविवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का महासम्मेलन हुआ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार नाइंसाफी कर रही है. अगर आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की मांग पूरी नहीं हुई, तो इसका असर चुनाव में पड़ेगा. सेविका- सहायिका मांगों को लेकर आंदोलन की भी घोषणा करेंगी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में 13 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं. 27 लाख आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका हैं. उन्होंने नियमावली बनाने, श्रमिक का दर्जा देने तथा सरकारी कर्मचारी घोषित करने, सेविका को 30 हजार व सहायिका को 20 हजार मानदेय प्रति माह देने, सेवानिवृत्ति लाभ एकमुश्त 05 लाख रुपये एवं पेंशन देने, कार्यावधि में मृत्यु होने पर पांच लाख देने और अनुकंपा में सुधार करने, लघु आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का मानदेय सेविका के बराबर लागू करने, आंगनबाड़ी सेविका से ही पर्यवेक्षिका पद पर नियुक्त करने तथा उम्र सीमा हटाने और भविष्य निधि लागू करने की मांग की.

अगली बार झामुमो की सरकार बनी, तो पेंशन लागू करेंगे

महासम्मेलन में झामुमो विधायक सुदीत्प कुमार सोनू ने कहा कि अगली बार झामुमो की सरकार बनने पर पेंशन को लागू किया जायेगा. महासम्मेलन को वीणा सिन्हा, रामचंद्र पासवान, फुलकेरिया टोप्पो, रेशमा केरकेट्टा, प्रतिभा देवी, रंजीता भगत, कौशल्या देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, मरियम, मार्शिला हेम्ब्रम, माया देवी, कुमारी गीता, सुभद्रा ठाकुर, छोटेलाल बुनकर, गीतांजलि मौर्या, सावित्री चौधरी, रूपा गोगोई, राम सागर और रामेश्वर मेश्राम ने भी संबोधित किया.

Also Read: JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक केस: झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम व उनके दो पुत्र रांची से अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें