12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की एंजेल मरीना तिर्की को फिलीपींस में मिला ये बड़ा सम्मान, बताया अपना उद्देश्य

रांची की एंजेल मरीना तिर्की को फिलीपींस में ‘ऑनरेरी क्वीन 2024’ के सम्मान से नवाजा गया है. वह वहां ‘क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2024’ के इंटरनेशनल जूरी के रूप में गईं थीं.

झारखंड की राजधानी रांची की एजेंल मरीना तिर्की को फिलीपींस में बड़ा सम्मान मिला है. मूल रूप से नामकुम की रहने वाली एंजेल मरीना तिर्की ‘क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2024’ के इंटरनेशनल जूरी पैनल में शामिल हुईं. इसी दौरान उन्हें ‘ऑनरेरी क्वीन 2024’ का सम्मान दिया गया. एंजेल ने ‘प्रभात खबर’ (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा कि झारखंड की महिलाओं को घर की चहारदीवारी से बाहर लाना और उनका सशक्तिकरण करना उनका उद्देश्य है.

फिलीपींस में हुआ ‘क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2024’ का आयोजन

मार्च के अंतिम सप्ताह में इंडोनेशिया की राजधानी फिलीपींस में ‘क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2024’ (Queen of International Tourism 2024) का आयोजन किया गया है. इसमें एंजेल को इंटरनेशनल जूरी पैनल में शामिल किया गया था. रांची के नामकुम की रहने वाली एंजेल पिछले साल यानी वर्ष 2023 में ‘क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2023’ की टाइटल विनर रही थी.

अलकेंटारा की मेयर रिजा पामोराडा से मिलीं एंजेल मरीना तिर्की

फिलीपींस में झारखंड की इस बेटी को अलकेंटारा फिलीपींस की मेयर रिजा पामोराडा से मिलने का भी मौका मिला. एंजेल कहतीं हैं कि झारखंड उनकी जन्मभूमि है. मातृभूमि से उन्हें गहरा लगाव है. 7 बार नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया है. 7 बार वह स्टेट विनर रहीं. 3 बार इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विनर बनीं.

जी-20 में मास्टर ऑफ को-ऑर्डिनेटर रह चुकीं हैं एंजेल

इतना ही नहीं, एजेंले मरीना तिर्की ने जी-20 के कार्यक्रमों के दौरान मास्टर ऑफ को-ऑर्डिनेटर के रूप में भी काम किया. स्पोर्ट्स के फील्ड की बात करें, तो हॉकी महिला टीम की मास्टर ऑफ को-ऑर्डिनेटर रह चुकीं हैं. वह झारखंड के युवाओं के साथ मिलकर अपने राज्य के हित में काम करना चाहतीं हैं.

Also Read : शीतल राजपाल बनीं मिसेज इंडिया की सेकेंड रनरअप

रिटायर्ड सैनिक के घर हुआ एंजेल मरीना तिर्की का जन्म

रिटायर्ड भारतीय सैनिक के घर में जन्मीं एंजेल की चाहत है कि वह झारखंड सरकार की नीतियों का प्रतिनिधित्व करें. उनकी चाहत है कि झारखंड और देश की महिलाएं सभी बंधनों से आजाद हों. घर की चहारदिवारी से निकलकर स्वच्छंद जीवन जीएं. आदिवासी प्रतिभा को मंच मिले, इसमें भी वह उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं.

Also Read : Jharkhand News: जमशेदपुर की मॉम दुबई में मचायेगी धमाल, रैंप पर कैटवॉक के साथ छऊ नृत्य का बिखेरी जलवा

ऐसा रहा है कि एंजेल मरीना तिर्की का सफर

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि रांची के नामकुम की रहने वाली एंजेल मरीना तिर्की की पढ़ाई रांची से ही हुई है. नामकुम स्थित बिशप वेस्टकॉट स्कूल से उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई की. इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की. बाद में झारखंड के एमिटी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें