विशुझापा में पानी की राशनिंग से रोष
सुबह पांच बजे और दोपहर तीन बजे जलमीनार के पास लगती है लाइन
प्रतिनिधि, पिपरवार भीषण गर्मी में विशुझापा कॉलोनी में पानी की राशनिंग से लोगों में रोष व्याप्त है. आये दिन पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच झगड़े होते रहते हैं. सुबह पांच बजे और दोपहर तीन बजे से ही जलमीनार पर बर्तनों की लाइन लग जाती है. बावजूद इसके लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पाता है. जानकारी के अनुसार कॉलोनी में सीसीएल की जलापूर्ति व्यवस्था अच्छी नहीं होने की वजह से पंचायत द्वारा हैंडपंप की बोरिंग में जलमीनार को जोड़ा गया है. कॉलोनी में सीसीएलकर्मी व गैर सीसीएलकर्मी दोनों को समान रूप से पानी की समस्या है. जानकारी के अनुसार दो सीसीएलकर्मियों ने जलापूर्ति की लचर व्यवस्था से परेशान होकर क्वार्टर कैंपस में ही अपना बोरिंग करा लिया है. जबकि कॉलोनी में कुछ ऐसे व्यवसायी प्रकृति के लोग भी हैं, जो अपने यहां बोरिंग करा कर कॉलोनीवासियों को 100 रुपये प्रति घंटा पानी बेच रहे हैं. ऐसे में जो लोग सक्षम नहीं है, जलमीनार उनका सहारा बना हुआ है. कॉलोनीवासियों ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला के यहां मोटर का स्वीच लगाया गया है. बुजुर्ग महिला एक निर्धारित समय पर ही मोटर चालू करती है. पर, यहां की आबादी के अनुसार सबको पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है. कॉलोनीवासियों ने क्षेत्र के जीएम से कॉलोनी में नया जलमीनार लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है