Jharkhand Congress के नाराज विधायकों को आलाकमान का इंतजार, जानें कहां तक पहुंची बात

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के नाराज विधायक दिल्ली के रिसॉर्ट में जमे हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर उन्हें मनाने पहुंचे हुए हैं. प्रदेश प्रभारी सभी विधायकों से अलग-अलग मिले, विधायकों ने भी अपनी बात रखी. मध्य प्रदेश के विधायक दल के नेता उमंग सिंगार भी झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायकों से बातचीत कर रहे हैं. मालूम हो कि विधायक पार्टी मंत्रियों के नाम पर पुनर्विचार करने और पुराने चेहरे को हटाया जाने की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2024 3:28 PM

Angry MLAs of Jharkhand Congress: मध्य प्रदेश के विधायक दल के नेता उमंग सिंगार झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायकों से बातचीत कर रहे हैं. रविवार रात श्री सिंगार ने विधायकों से बातचीत की. विधायक अपनी नाराजगी आलाकमान को बताना चाहते हैं. विधायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मिलना चाहते हैं. अब तक समय नहीं मिल पाया है. उमंग सिंगार उनकी बात आलाकमान तक पहुंचायेंगे. नाराज विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि हम आलाकमान से मिलना चाहते हैं, उनके मिलने के बाद ही रांची लौटेंगे.

कांग्रेस के विक्षुब्ध आठ विधायक दिल्ली के एक रिसॉर्ट में जमे हैं. शनिवार रात ये विधायक दिल्ली पहुंचे थे. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रविवार को इन विधायकों से मिलने पहुंचे. विधायकों से अलग-अलग बात की. विक्षुब्ध विधायकों का कहना था कि पार्टी मंत्रियों के नाम पर पुनर्विचार करे. पुराने चेहरे को हटाया जाये. विधायकों ने एक स्वर में कहा कि पुराने मंत्रियों का संगठन और विधायकों के प्रति रवैया सही नहीं रहा है. क्षेत्र की जनता का काम नहीं हो रहा है. विधायकों का कहना था कि क्षेत्र की समस्या लेकर जाने के बाद भी कोई पहल नहीं करते हैं. विधायक अपनी मांग पर अड़े थे.

चार विधायक आज भी नहीं पहुंचे, आठ का ही कुनबा

दिल्ली में फिलहाल आठ विक्षुब्ध विधायक जुटे हैं. रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, अनूप सिंह, अंबा प्रसाद, इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, उमाशंकर अकेला, सोना राम सिंकू और भूषण बाड़ा दिल्ली में हैं. वहीं, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, शिल्पी नेहा तिर्की, रामचंद्र सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह ने इस अभियान से दूरी बनायी है.

प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली से लौटे, बोले : मंत्री के चार ही पद हैं, सब कैसे संतुष्ट होंगे

इधर रविवार रात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली से रांची लौट आये. उन्होंने कहा : मैंने तो रांची में ही विधायकों से बात कर ली थी. विधायक आलाकमान को कुछ बताने गये होंगे. कुछ बातें रह गयी होंगी. कोई भी केंद्रीय नेतृत्व से मिल कर अपनी बात रख सकता है. पार्टी के सभी विधायक सरकार के साथ हैं. कहीं कोई परेशानी नहीं है. कांग्रेस के पास मंत्री के चार पद हैं. सब को कैसे संतुष्ट किया जा सकता है? 13 को तो मंत्री पद नहीं ही मिलेगा. एक पद मंत्री का खाली है.

Also Read: Lok Sabha Election: दिल्ली में खरगे से मिले चंपाई सोरेन, बिहार, बंगाल, ओडिशा व असम में कुल 12 सीट पर की दावेदारी

Next Article

Exit mobile version