गबन के आरोपी मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय सेवामुक्त
गबन के आरोपी मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय सेवामुक्त
रांची : धनबाद के उपायुक्त ने गोविंदपुर प्रखंड के बिराजपुर और सहराज पंचायत में मनरेगा की योजनाएं में हुए गबन और अनियमितता के मामले में सहराज पंचायत के मुखिया जाकिर हुसैन, रोजगार सेवक अनिरुद्ध पांडे और पंचायत सेवक विजय कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की है. दोनों जगह के रोजगार सेवक अनिरुद्ध पांडेय को कार्यमुक्त कर दिया है. पांडेय झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी हैं.
यह आदेश दिया गया है कि पांडेय द्वारा किये गये गबन – अनियमितता की राशि 10 दिनों के अंदर वसूली जाये. वसूली नहीं होने की स्थिति में उन पर सर्टिफिकेट केस किया जाये. दो दिनों के अंदर दूसरे ग्राम रोजगार सेवक को उनका प्रभार देने को कहा गया है. वहीं सहराज पंचायत के पंचायत सेवक विजय कुमार को भी इस मामले में निलंबित कर दिया गया है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया है.
सहराज पंचायत के ही मुखिया जाकिर हुसैन की वित्तीय शक्ति जब्त करने का आदेश दिया गया है. गोविंदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में उपायुक्त ने यह कार्रवाई की है. वहां के उपायुक्त ने मुखिया पर कार्रवाई से पंचायती राज विभाग को भी अवगत करा दिया है. क्या है मामलामनरेगा की सोशल ऑडिट टीम ने बिराजपुर और सहराज पंचायत में गड़बड़ी की शिकायत की.
इसकी जांच जिला स्तर पर कमेटी बना कर की गयी. जांच में कई तरह की गड़बड़ी पकड़ी गयी. मनरेगा की योजनाएं धरातल पर मिली ही नहीं. योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया गया. इसके बाद इस मामले में गोविंदपुर के बीडीओ ने बीपीओ सहित अन्य को स्पष्टीकरण किया गया. फिर बीडीओ ने इन सब पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की. इसके आधार पर उपायुक्त ने कार्रवाई की है.
Post by : Pritish Sahay