Loading election data...

आंजन धाम से आयीं साध्वियों ने कांग्रेस नेता बंधु तिर्की से की मुलाकात, पर्यटन स्थलों को लेकर मिला ये आश्वासन

गुमला के प्रसिद्ध आंजन धाम से साध्वियों का एक दल रविवार को पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बंधु तिर्की से मिलने रांची पहुंचा. श्री तिर्की से मिलने के लिये आंजन धाम से आये प्रतिनिधिमंडल में साध्वी दिलमति देवी, भागवती देवी, फूलमणि देवी और रजनी देवी मुख्य रूप से शामिल थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 5:11 PM
an image

रांची: पूर्व मंत्री, झारखंड समन्वय समिति के सदस्य व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि गुमला के सुप्रसिद्ध आंजन धाम समेत राज्य के सभी धार्मिक स्थलों का विकास, पुनरुद्धार और उसका आधुनिकीकरण करने के साथ ही वहां उपलब्ध सुविधाएं बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपने इस दायित्व को तत्परता से पूरा कर रही है. 4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को देखते हुए आज रविवार को उनके आवास पर गुमला के प्रसिद्ध आंजन धाम से आयीं साध्वियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने ये आश्वासन दिया.

आंजन धाम से आया साध्वियों का एक दल बंधु तिर्की से मिला

झारखंड के गुमला जिले के प्रसिद्ध आंजन धाम से साध्वियों का एक दल रविवार को पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बंधु तिर्की से मिलने रांची पहुंचा. 4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को देखते हुए ये दल इनसे मिलने पहुंचा था. इस दौरान इन्होंने पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर भरोसा दिया कि झारखंड सरकार पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर तत्पर है. इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है. श्री तिर्की से मिलने के लिये आंजन धाम से आये प्रतिनिधिमंडल में साध्वी दिलमति देवी, भागवती देवी, फूलमणि देवी और रजनी देवी मुख्य रूप से शामिल थीं.

Also Read: झारखंड: मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिले बंधु तिर्की, टानाभगत व चीक बड़ाइक के मामलों में क्या मिला आश्वासन?

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन

बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड के सभी पवित्र धार्मिक स्थलों का व्यापक स्तर पर विकास एवं पुनरुद्धार किया जाना न केवल झारखंड की आम जनता की पवित्र श्रद्धा एवं आस्था के लिये आवश्यक है, बल्कि इससे राज्य के पर्यटन स्थलों का भी विकास होगा और विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा.

Also Read: रांची का एक मॉडल स्कूल, जहां 369 छात्राओं पर हैं महज छह टीचर्स, इन विषयों के शिक्षक ही नहीं

Exit mobile version