Ranchi News: अंजुमन तरक्की उर्दू की कांफ्रेंस 16 को

Ranchi News: अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड की प्रथम राज्यस्तरीय कांफ्रेंस 16 फरवरी को पुरानी विधानसभा के विधायक क्लब हॉल में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:08 AM

रांची. अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड की प्रथम राज्यस्तरीय कांफ्रेंस 16 फरवरी को पुरानी विधानसभा के विधायक क्लब हॉल में होगी. यह जानकारी शुक्रवार को कार्यक्रम के संयोजक एमजेड खान, अध्यक्ष डॉक्टर फिरोज अहमद, डॉ यासीन अंसारी, गुफरान अशरफी, डॉ जमशेद कमर,डॉ रेहाना मो अली, यास्मीन लाल और अपराजिता मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि राज्य के 25 साल के इतिहास में अंजुमन तरक्की उर्दू की पहली राज्य स्तरीय कांफ्रेंस होने जा रही है. जिसमें झारखंड के 24 जिलों में से 22 जिलों के 140 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और ये प्रतिनिधि नयी राज्य कमेटी का गठन करेंगे.

कांफ्रेंस में सीएम व अन्य लेंगे भाग

कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री सहित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी सहित अन्य के हिस्सा लेने की संभावना है. इसके अलावा कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉमरेड सुभाषिनी अली, अंजुमन तरक्की उर्दू हिंद के महासचिव डॉ अतहर फारूकी, साहित्यकार डॉ खालिद अशरफ, डॉ अली इमाम खान, डॉ सफदर इमाम कादरी, डॉ रविभूषण, महादेव टोप्पो और कथाकार रणेंद्र कुमार भी शामिल होंगे. कांफ्रेंस दो सत्र में होगी.पहला सत्र प्रतिनिधियों का होगा, जिसमें उर्दू से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की जायेगी. खुले सत्र में झारखंड में उर्दू की वर्तमान स्थिति एवं चुनौतियों पर केंद्रित सेमिनार का आयोजन होगा. सत्र दिन के 10 बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा.इस सत्र में उर्दू से संबंधित प्रस्ताव पारित किये जायेंगे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version