Loading election data...

आइएचएम रांची : रेकॉम्पेंस-2024 में अंकित और प्रीति चुने गये मिस्टर व मिस आइएचएम

आइएचएम रांची के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रविवार (पांच मई) को विदाई समारोह ''रेकॉम्पेंस-2024'' का आयोजन हुआ. समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई. प्राचार्य डॉ भुपेश कुमार ने ग्रेजुएट हो रहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 6:23 PM

रांची. आइएचएम रांची के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रविवार (पांच मई) को विदाई समारोह ””रेकॉम्पेंस-2024”” का आयोजन हुआ. समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई. प्राचार्य डॉ भुपेश कुमार ने ग्रेजुएट हो रहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि डिग्री हासिल कर विद्यार्थी प्रोफेशनल जीवन की यात्रा शुरू करेंगे. अब तक विद्यार्थी रील लाइफ में थे, जबकि रियल लाइफ में परिश्रम के दम पर सफल होने की जरूरत है. इसके लिए लगातार परिश्रम करना होगा. विदाई समारोह के दौरान रैंपवॉक, सोलो डांस, मनोरंजक खेल समेत अन्य प्रस्तुतियां हुईं. समापन पर छात्रा प्रीति कुमारी और अंकित कुमार सिन्हा ने मिस व मिस्टर आइएचएम-2024 का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा छात्र अमन गौतम मिस्टर हैंडसम, अंशिका शर्मा मिस एलीगेंट, कुशाग्र रे मिस्टर बिन, विद्या होन्हागा द आर्टिस्ट, अरमान खान चार्म ऑफ द क्लास और अदिति कुमारी मिस फैशनिस्ट चुनी गयी. कार्यक्रम का संचालन रिचा व आदित्य ने किया. इस अवसर पर विक्की सोनी, काजल सोनी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version