अंकिता कुमारी को मिला डॉ त्रिभुवन नाथ शरण मेमोरियल अवार्ड

रांची विवि अंतर्गत पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में बुधवार को विभाग की टॉपर छात्रा अंकिता कुमारी को डॉ त्रिभुवन नाथ शरण मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:42 AM

रांची विवि अंतर्गत पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में बुधवार को विभाग की टॉपर छात्रा अंकिता कुमारी को डॉ त्रिभुवन नाथ शरण मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया. एक समारोह में अंकिता को इस अवार्ड के तहत मेडल, प्रमाण पत्र व 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिये गये.

पुरस्कार रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा तथा डॉ त्रिभुवन नाथ शरण की धर्मपत्नी प्रभा शरण ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. डॉ शरण के परिवार द्वारा विभाग में आयोजित इस समारोह में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों से गुणवत्तायुक्त शोध कार्य तथा पढ़ाई में ध्यान लगाने की बात कही.

इससे पूर्व विभागाध्यक्ष ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि 1990 से 1993 तक डॉ शरण विभाग के अध्यक्ष थे. 1994 में वे सेवानिवृत्त हुए. कार्यक्रम का संचालन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ शरण की पुत्री व चिकित्सक डॉ सांत्वना शरण ने किया.

कार्यक्रम में विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ सरस्वती मिश्रा, डॉ राजकुमारी सिन्हा, डॉ पीवी लक्ष्मी, डॉ आरवी प्रसाद, डॉ सुशील कुमार, डॉ उषा किरण, डॉ हेमेंद्र कुमार भगत, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ पीके गुप्ता, डॉ सोनी सिंह, डॉ पंकज कुमार, डॉ आभा झा, डॉ सोनी परवीन, डॉ अनिल सिंह, देवाशीष, दिव्यानी, तनु, मनु आदि उपस्थित थे. सभी उपस्थित लोगों ने डॉ शरण की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

Next Article

Exit mobile version