22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार 15 साल तक RJD की विधायक रहीं अन्नपूर्णा देवी ने अचानक बदल लिया था पाला, भाजपा में ऐसे बढ़ा कद

लगातार 15 साल तक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक रहीं अन्नपूर्णा देवी ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले अचानक पाला बदल लिया. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की और देखते ही देखते महज डेढ़ साल के भीतर भाजपा में उनका कद इतना बड़ा हो गया.

कोडरमा (विकास कुमार) : लगातार 15 साल तक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक रहीं अन्नपूर्णा देवी ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले अचानक पाला बदल लिया. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की और देखते ही देखते महज डेढ़ साल के भीतर भाजपा में उनका कद इतना बड़ा हो गया.

वर्ष 1998 में अपने पति स्व रमेश प्रसाद यादव के निधन के बाद अचानक अन्नपूर्णा देवी ने राजनीति में कदम रखा था. तब उन्होंने सोचा भी नहीं रहा होगा कि वह कभी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. लेकिन ऐसा हुआ. राजद प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़कर वह भाजपा में शामिल हुईं और कोडरमा लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की.

अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कोडरमा विधानसभा का लगातार चार बार प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल कर चुकीं अन्नपूर्णा का विजय रथ वर्ष 2014 में भाजपा की डॉ नीरा यादव ने रोक दिया. जातीय गोलबंदी व गंगा-जमुनी तहजीब की राजनीति करने वाली अन्नपूर्णा के लिए वह पल बहुत ही दुखदायी थी, पर विधानसभा चुनावों से ठीक पहले लोकसभा का दंगल जीतकर अन्नपूर्णा ने बड़ी लकीर खींच दी.

Also Read: रघुवर दास : जमशेदपुर के सीतारामडेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री तक का सफर

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ऐसी चर्चा तेज हो गयी थी कि केंद्र में उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. राजद से भाजपा में आयीं अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को पटखनी दी थी. वह मंत्री तो नहीं बन पायीं, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नयी टीम में उन्हें रघुवर दास के साथ पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

अन्नपूर्णा देवी का परिचय

अन्नपूर्णा देवी कोडरमा विधानसभा से चार बार विधायक रह चुकी हैं. विधायक रहते उनके पति रमेश प्रसाद यादव की मौत हो गयी. इसके बाद अन्नपूर्णा ने वर्ष 1998 में पहली बार चुनाव लड़ा. सहानुभूति की लहर चली और अन्नपूर्णा जीत गयीं. इसके बाद वर्ष 2000, 2005 और 2009 में भी वह कोडरमा से राजद के टिकट पर विधायक चुनी गयीं.

वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में तत्कालीन जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया. आमने-सामने की लड़ाई में नीरा यादव ने 13,525 मतों से अन्नपूर्णा को पराजित कर दिया. नीरा यादव को 84,874 मत मिले थे, तो अन्नपूर्णा देवी को 71,349 मत प्राप्त हुआ था.

Also Read: Bharatiya Janata Party News: रघुवर दास और अन्नपूर्णा देवी को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी, समीर उरांव एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

अन्नपूर्णा के पति रमेश प्रसाद यादव का राजद से पुराना रिश्ता था. उस समय राजद नहीं, जनता दल हुआ करता था. लालू यादव की आंधी के समय रमेश यादव पहली बार वर्ष 1990 में जनता दल एवं दोबारा वर्ष 1995 में इसी दल से विधायक चुने गये. वे सामाजिक न्याय के प्रतीक थे. इससे पहले रमेश यादव ने दो बार और भाग्य आजमाया था, पर सफल नहीं हो सके थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें