Ranchi News : वैश्य मोर्चा के 70 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी की घोषणा
आठ दिसंबर को रांची में शपथ ग्रहण कराया जायेगा.
रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की 70 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी की घोषणा शनिवार को की गयी. अध्यक्ष महेश्वर साहू ने होटल अप्सरा में कमेटी के सदस्यों की नामों की घोषणा करते हुए कहा कि किसी भी लड़ाई को लड़ने के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है. जिन्हें केंद्रीय समिति में शामिल किया गया है, वे समाज के लिए चिंता करने वाले लोग हैं. कई लोग झारखंड आंदोलनकारी भी हैं. अब वैश्यों के हक-अधिकार, रोजगार और सम्मान की लड़ाई को तेज किया जायेगा. श्री साहू ने कहा कि मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर चुनाव में किये गये वायदे को पूरा करने की मांग करेगा.
यह है नयी कमेटी :
केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल, हीरानाथ साहू व मोहन साव. वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, अश्विनी कुमार साहू, संजीव चौधरी, सुरेश साहू, ढलन साव, डॉ माधवचंद्र मंडल, हरेलाल मंडल व अनंतलाल विश्वकर्मा. केंद्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, प्रमोद चौधरी, लक्ष्मण साहू, परशुराम प्रसाद, प्रेमशंकर भगत, सहदेव चौधरी व दिनेश्वर साहू. प्रधान महासचिव इंदु भूषण गुप्ता, उप प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता उपेंद्र प्रसाद व अशोक गुप्ता, केंद्रीय महासचिव आदित्य नारायण प्रसाद, कपिल प्रसाद साहू, दिनेश्वर मंडल, नंदलाल साहू, बद्री भगत, दिलीप प्रसाद, शत्रुघ्न मंडल, विष्णु मंडल, कंचन साहू व रामाशंकर राजन आदि इन सभी पदाधिकारियों का आठ दिसंबर को रांची में शपथ ग्रहण कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है