14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : आइआइएम रांची में एनुअल फेस्ट रश का समापन, डीजे की धुन पर खूब डांस मस्तीा

ranchi news : आइआइएम रांची में चल रहे एनुअल कल्चरल, स्पाेर्ट्स, एकेडमिक फेस्ट रश 10.0 का समापन हुआ. अंतिम दिन भी कई प्रतियोगिताएं हुईं. शाम में फैशन शो व डीजे नाइट का जलवा दिखा.

रांची. आइआइएम रांची में चल रहे एनुअल कल्चरल, स्पाेर्ट्स, एकेडमिक फेस्ट रश 10.0 का समापन हुआ. अंतिम दिन भी कई प्रतियोगिताएं हुईं. शाम में फैशन शो व डीजे नाइट का जलवा दिखा. फैशन शो में स्टूडेंट्स ने रैंप पर लेटेस्ट फैशन को उतारा. वहीं डीजे नाइट में आगम शेठ व क्रिस्पी क्रिस्टीना ने अपने परफॉरमेंस से सबको थिरकने पर विवश कर दिया. लेटेस्ट गानों पर डीजे म्यूजिक का तड़का लगाया. इससे पहले फेस्ट के अंतिम दिन की शुरुआत संसद चर्चा से हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बहस हुई. नीति-निर्माताओं की भूमिका निभानेवाले प्रतिभागियों ने तीखे तर्कों और रणनीतिक सोच के साथ सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मंथन किया. सोल गेम्स और सोल जोन के माध्यम से आपसी जुड़ाव व रचनात्मकता को बढ़ावा दिया गया. चाय चौपाल में स्टूडेंट्स चाय के साथ-साथ बातचीत करते दिखे. इस दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.

रैंप पर दिखा लेटेस्ट फैशन

आइआइएम कैंपस में शाम को फैशन शो हुआ. प्रतिभागियों ने रैंप पर लेटेस्ट फैशन पेश किये. ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस में प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया. दशर्कों ने भी खूब सराहना की. प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास, रचनात्मकता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फेस्ट के अंतिम दिन कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हुई.

ये बने विजेता

क्विंटसेंस में आइआइएम रांची की टीम एडीएस विजेता बनी. वहीं पहले रनरअप टीम इनफर्नों व सेकेंड रनरअप एमएसएन रही. बिग एड बैंग में भी आइआइएम रांची की टीम एनडीपी विजेता बनी. इसमें फर्स्ट रनरअप आइआइएम रांची की टीम पीपल आर्किटेक्ट व सेकेंड रनरअप एमआइ भुवनेश्वर की टीम फोनिक्स रही. संसद चर्चा में आइआइएम रांची की टीम विजेता बनी. दूसरे स्थान पर अर्का जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर की टीम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel