Ranchi news : एक्सआइएसएस में वार्षिक उत्सव पनाश-2025 शुरू
एक्सआइएसएस झारखंड में प्रबंधन शिक्षा उत्कृष्टता का एक प्रतीक : सुदिव्य कुमार
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T00-51-40-768x1024.jpeg)
रांची. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआइएसएस), रांची में गुरुवार से दो दिवसीय वार्षिक उत्सव ””पनाश 2025”” शुरू हुआ. मुख्य अतिथि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि एक्सआइएसएस शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है. उच्च शिक्षा प्रदान करने के मामले में यह संस्थान झारखंड में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. एक्सआइएसएस द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता भविष्य के प्रोफेशनल्स का निर्माण कर रही है, जो उद्योगों में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
ट्रेजर हंट, डायलेक्टिका, फेस पेंटिंग, कुकिंग विदाउट फायर जैसे इवेंट हुए
दो दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत रनथॉन मैराथन से हुई, जिसके बाद ट्रेजर हंट, डायलेक्टिका, फेस पेंटिंग, कुकिंग विदाउट फायर, स्पॉटलाइट स्टेज, जिज्ञासा 3.0-द बिजनेस क्विज, ऑन योर टोज और फैशन शो जैसे कार्यक्रम हुए. इसमें छात्रों ने कई मनोरंजक गतिविधियों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किये.अपनी प्रगति की तुलना अपने अतीत के मुकाबले से करें : अजित खेस
एक्सआइएसएस गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष फादर अजित खेस ने कहा कि सच्ची उत्कृष्टता निरंतर विकास में निहित है न कि आत्मसंतोष में. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि अपनी प्रगति की दूसरों से तुलना करने के बजाय अपने अतीत के मुकाबले मापें. सूर्य और चंद्रमा की उपमा देते हुए उन्होंने धैर्य और दृढ़ता का महत्व भी समझाया.कार्यक्रम में विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर ले रहे हैं हिस्सा
इकोफ्लेयर थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति जागरूक डिजाइनों को प्रस्तुत किया गया जिसे टीम क्रिएटिजिक ने बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया. इस अंतर-कॉलेज उत्सव में एक्सआइएसएस, सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है