ranchi news : एक्सआइएसएस रांची में आयोजित वार्षिक उत्सव पनाश का समापन, रॉक बैंड और फैशन शो का जलवा

ranchi news : एक्सआइएसएस में आयोजित वार्षिक उत्सव 'पनाश' का समापन हुआ. कुणाल सोनल को मिस्टर पनाश और राधा भल्ला को मिस पनाश का खिताब मिला़

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:36 AM
an image

रांची़ एक्सआइएसएस में आयोजित वार्षिक उत्सव ””पनाश”” के समापन पर विद्यार्थियों की प्रतिभा दिखी. इंटर-कॉलेज उत्सव में एक्सआइएसएस, संत जेवियर्स कॉलेज और बीआइटी मेसरा के विद्यार्थियों ने प्रतिभा का दम दिखाया. इस अवसर पर कुणाल सोनल को मिस्टर पनाश और राधा भल्ला को मिस पनाश का खिताब मिला़ शुक्रवार को बैटल ऑफ बैंड्स और फैशन शो जैसे कार्यक्रम से कैंपस गुलजार रहा.

ग्रेविटी शिफ्ट ने धमाकेदार प्रस्तुति दी

बैटल ऑफ बैंड्स में सबसे पहले ग्रेविटी शिफ्ट ने धमाकेदार प्रस्तुति दी और युवा दिलों को झकझोर दिया. ग्रुप के आनंद, अजीत, प्रिंस आनंद सहित अन्य ने मेरे सपनों की रानी कब आयेगी जैसे सदाबहार गीत को नये अंदाज में पेश किया. इसके बाद ये काली काली आंखें…चुरा के दिल मेरा जैसे गीतों पर प्रस्तुति हुई. नॉर्दन क्लाउड्स ने अब तो ये आदत सी हो गयी है…गीत को धमाकेदार अंदाज में पेश किया. अंत में इस ग्रुप ने पंजाबी गाने रब राखा की प्रस्तुति दी. प्रशांत तिर्की, अंकित, अभिषेक और अजीत ने समां बांध दिया. अन्य बैंड्स ने भी एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दी. रॉक के दीवाने युवा इन प्रस्तुतियों पर झूम उठे. शाम में फैशन शो हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने परिधानों में भी क्रिएटिविटी दिखायी. इस दौरान रंगीन रोशनी व म्यूजिक पर रैंप वॉक करते मॉडल्स का कांफिडेंस देखते ही नजर आ रहा था. इससे पूर्व संस्थान के फैकल्टी ऑर स्टाफ ने भी गीत संगीत में अपने जौहर दिखाये.

इकोफ्लेयर थीम पर उत्सव का आयोजन

इस वर्ष उत्सव की थीम ””इकोफ्लेयर”” थी. संस्थान के निदेशक डॉ जोसफ मरियानुस कुजूर एसजे ने छात्रों की सराहना की. पनाश का अर्थ को समझाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version