कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला में वार्षिकोत्सव

मांडर, कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला का वार्षिकोत्सव सह प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:29 PM

प्रतिनिधि, मांडर :

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद से संचालित बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला समूह की प्रतियोगिता परीक्षा सह वार्षिक उत्सव का आयोजन मुड़मा में जतरा शक्ति खूंटा स्थल परिसर में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक अनादि विनती व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. प्रतियोगिता परीक्षा में रात्रि पाठशाला के विभिन्न केंद्रों से आये कक्षा वन से लेकर 11वीं कक्षा तक के बच्चे शामिल हुए. परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पानेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. बच्चों ने शिक्षा व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत पारंपरिक आदिवासी गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में पूर्व आइपीएस सह अखिल भारतीय विकास परिषद के संरक्षक डॉ अरुण उरांव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डाॅ शेखर चौधरी, डाॅ देवनिश खेस, डॉ दीप्ति मलिका कुजूर, मनीषा धवन, अविनाश राय, कुन्दरसी मुंडा, सुरेन्द्र लिंडा उपस्थित थे. मंच संचालन परिषद के जिला महासचिव कार्तिक लोहरा, धन्यवाद ज्ञापन कार्तिक उरांव व संयोजक अनिल उरांव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version