चूरी परियोजना में मना वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

सीसीएल एनके एरिया के चूरी परियोजना में 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:10 PM

प्रतिनिधि, खलारी : सीसीएल एनके एरिया के चूरी परियोजना में 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह में सीसीएल के ढोरी खास परियोजना की टीम ने चूरी खदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. खान निरीक्षण दल में टीम कन्वेयर रंजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार, अभिषेक कुमार, शैलेंद्र कुमार, डीडीएमएस हनुमंता राव, आइएसओ के मनीष मोहन शामिल हुए. समारोह की शुरुआत कोल इंडिया का झंडा फहराकर, कॉर्पोरेट गीत गाकर, दीप जलाकर और सुरक्षा की शपथ लेकर किया गया. खान प्रबंधक शैलेश कुमार ने चूरी परियोजना की संक्षिप्त जानकारी दी. निरीक्षण दल के पदाधिकारियों ने खान सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी. इसके बाद माइंस रेस्क्यू स्टेशन चूरी के कर्मियों ने सुरक्षा आधारित नाटक प्रस्तुत किया. वहीं परियोजना के दर्जनों संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया. समारोह में आउटसोर्स कंपनी जेएमएस ने सुरक्षा उपकरणों के स्टाॅल लगाये. जिनका निरीक्षण दल और सेफ्टी कमेटी के सदस्यों ने जायजा लिया. सुरक्षा नियमों का हर हाल में पालन करें : वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह में डीडीएमएस हनुमंता राव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से चूरी परियोजना में किसी तरह की दुर्घटना नहीं होना, यह दर्शाता है कि यहां पर सुरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन किया जाता है. सीसीएल की यह कोयला खदान पूरी तरह से अपग्रेड मोड पर चल रही है. सुरक्षा नियमों के एसओपी को हर हाल में पालन किया जाना जरूरी है. समारोह के अंत में टीम के सदस्यों ने खदान के अंदर जाकर निरीक्षण किया. समारोह में मौजूद पदाधिकारी व अन्य : समारोह में परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार, एरिया सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, एटीओ राकेश रोशन, चूरी मैनेजर शैलेश कुमार, सीएमओएआइ के सचिव लोकनाथ राणा, सेफ्टी कमेटी के सदस्यों में प्रेम कुमार, गोल्डन यादव, उमाकांत सिंह, ध्वजाराम धोबी, धीरज कुमार, आलोक जोजवार, डीपी सिंह, रामदेव प्रसाद, अरुण कुमार, अनिल प्रजापति, आकांक्षा कुमारी, संयमी निधि, धनंजय कुमार, तपेसर यादव, मनीष कुमार, गोविंद कुमार, दीपक मंडल, क्यामुद्दीन अंसारी, सहदेव महतो, दुतीनाथ महतो, मनोज कुमार, रवींद्र बैठा, शशिभूषण तिवारी समेत सैकड़ो की संख्या में कामगार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version