Jeen Mata Mandir Ranchi : जय जय जीण मां, हे गौरा वाली मां रखना सिर पर हाथ…
जय जय जीण मां हे गौरा वाली मां रखना सिर पर हाथ...जैसे भजनों से दिगंबर जैन भवन, हरमू रोड गूंज उठा. अवसर था श्री जीण माता मंदिर प्रचार समिति का वार्षिक सिंधारा महोत्सव का.
श्री जीण माता मंदिर प्रचार समिति का वार्षिक सिंधारा महोत्सव रांची. जय जय जीण मां हे गौरा वाली मां रखना सिर पर हाथ…जैसे भजनों से रविवार को दिगंबर जैन भवन, हरमू रोड गूंज उठा. अवसर था श्री जीण माता मंदिर प्रचार समिति के दूसरा वार्षिक सिंधारा महोत्सव का. इस अवसर पर माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया. भक्तों ने दरबार में शीश झुका कर समृद्धि की कामना की. महिलाओं ने माता रानी से अखंड सुहाग की कामना की. इसकी शुरुआत अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करके हुई. सामूहिक मंगल पाठ हुआ. पाठ के समापन के बाद सवामनी भोग लगाया गया. रेखा परासर व उनकी टीम ने नृत्य नाटिका का मंचन किया. माता रानी को 108 फीट लंबा चुनरी अर्पित की गयी. शाम 5:30 बजे 21 गजरा फूलों से गजरा महोत्सव मनाया गया. शाम छह बजे छप्पन भोग लगाया गया. इस अवसर पर कोलकाता की भजन गायिका शिल्पी वर्मा व स्थानीय भजन गायक आनंद पराशर ने भजनों पर श्रद्धालुओं को झुमाया. महोत्सव में शामिल होने के लिए जीण माता मंदिर सीकर के पंडित राजेश पराशर आये थे. महोत्सव में विजय खुंटेटा, मुकेश अग्रवाल, अखण खुंटेटा, प्रमोद खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, किशनलाल सोनी, प्रदीप अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, विमल खुंटेटा, अशोक झांझरिया का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है