ranchi news : रांची वीमेंस कॉलेज परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, एक-दूसरे से आगे निकलने की लगी रही होड़

ranchi news : रांची वीमेंस कॉलेज परिसर में छात्राएं शुक्रवार को जद्दोजहद करती दिखीं. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 12:34 AM
an image

रांची. रांची वीमेंस कॉलेज परिसर में छात्राएं शुक्रवार को जद्दोजहद करती दिखीं. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही. चाहे वो रिले रेस हो या थ्री लेग्ड रेस. मौका था कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का. खास बात है कि टीचिंग और नन टीचिंग स्टाफ भी दौड़ते दिखे. वहीं मैदान के बाहर बैठी छात्राएं अपने दोस्तों को चियर अप कर रही थीं. इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन रांची विवि के कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा ने किया. यह एक सप्ताह से चल रही प्रतियोगिताओं का फाइनल राउंड था. गणित विभाग ओवरऑल चैंपियन रहा.

शारीरिक क्षमताओं को परखने का अवसर मिलता है

कुलपति ने कहा कि कॉलेजों में इस तरह की प्रतियोगिता जरूरी है. इसके जरिये शारीरिक क्षमताओं को भी परखने का अवसर मिलता है. यह आयोजन आत्मविश्वास, संघर्ष, और टीम वर्क को भी बढ़ावा देने का बेहतरीन मंच है. डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने भी विचार दिये.

छात्राओं ने नृत्य नाटिका के जरिये पारंपरिक खेलों को बताया

इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक खेलों जैसे रस्सी कूद, डेंगा पानी, छुआ छुई, पिट्टो, कबड्डी, कंचा, गुल्ली डंडा के महत्व को नृत्य नाटिका के जरिये पेश किया. शिक्षिकाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में बीएड की शिक्षिका सरिता तिर्की, समाजशास्त्र विभाग से श्रद्धा कश्यप, टी आर एल विभाग से सोनी कुमारी. गैर शैक्षणिक पद पर कार्यरत पुरुषों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भरत कालिंदी , गणेश कुमार, दिवाकर कालिंदी, गैर शैक्षणिक पद पर कार्यरत महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में मार्शेला सुरीन, समापिका,बाहामनी.

इनकी रही मौजूदगी

डॉ सुप्रिया(प्राचार्या), डॉ विनीता सिंह, डॉ पराग कुमारी गुरु, डॉ शालिनी मेहता, डॉ आरती मोदक, डॉ चैेताली अधिकारी, डॉ समिता लिंडा, डॉ सुरभि साहु, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ रेणु कुमारी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ अलका रानी बाड़ा, अनिता टुडू, सुरभि तिग्गा, डॉ रितु घांसी, रत्ना सिंह, अनिल उरांव, झरना राय व ज्योति कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version