फोटो 1 – फीता काटते मुख्य अतिथि व अन्य.
फ़ोटो 2 – घुड़सवारी को झंडी दिखाते डायरेक्टर सहित अन्य.
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज
मैक्लुस्कीगंज स्थित कंचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल मंगरुतरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि डायरेक्टर कमल मुंडा ने प्रतियोगिता का उदघाटन दीप जलाकर, सरस्वती वंदना व फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी होता है स्कूल. कहा कि स्कूल में बच्चा न केवल शिक्षित होता है, बल्कि उसे संस्कार भी दिया जाता है. समारोह में छात्रों की शानदार प्रस्तुति की सराहना की. कहा की किसी भी कार्य को समय नियोजन कर किया जाये तो सफलता निश्चित है. वॉलीबॉल, खोखो, कबड्डी, 100, 200 मीटर रेस, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं हुईं. घोड़ा दौड़ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. उत्कृष्ट प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह में पारंपरिक संगीत व नृत्य की झलक देखने को मिला. संचालन प्राचार्य सुशांत कुमार पाठक व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक शशांक तिवारी ने किया. मौके पर फूलमनी देवी, संतोष कुमार, सुषमा कुमारी, नीलम कुमारी, नेहा कुमारी, गीता कुमारी, किरण, शशिकांत ठाकुर, प्रियांशु, रीना कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है