IHM RANCHI NEWS : स्पर्धा-2024 में अभिषेक और सादगी बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
आइएचएम रांची में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा-2024 का समापन सोमवार को हुआ. अंतिम दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया.
रांची. आइएचएम रांची में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा-2024 का समापन सोमवार को हुआ. अंतिम दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसमें तृतीय वर्ष के छात्रों की टीम विजेता बनी. कुणाल कुमार मिश्रा, हर्ष कुमार और प्रथम को मैन ऑफ द मैच, कार्तिकेय सिंह को बॉलर ऑफ द मैच और हर्ष कुमार को बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला. समापन समारोह में जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना मुख्य अतिथि और ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अमित सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच टीम प्राचार्य और टीम अमेचर (प्रथम वर्ष के छात्रों की टीम) के बीच खेला गया. प्राचार्य की टीम 3-1 से विजयी बनी. प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार और राहुल तिग्गा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. समापन सत्र में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इसके बाद विभिन्न खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट में नितिन मिंज और ओम कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. कैरम प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अभिषेक कुमार व मो अब्दुल और लड़कियों में दुर्बा व सादगी विजेता रही. वार्षिक खेल महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए अभिषेक और सादगी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है