झारखंड में कोरोना से एक और मौत, साहिबगंज के बुजुर्ग ने 27 जून को मेडिका में तोड़ा दम, अब तक रिकॉर्ड पर नहीं

Jharkhand Coronavirus Pandemic : रांची : झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत की अपडेट रिपोर्ट नहीं दे रहा है. साहिबगंज जिला के एक बुजुर्ग की शनिवार (27 जून, 2020) को ही राजधानी रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल मेडिका में मौत हो गयी. ब्रेन हेमरेज के इस मरीज की कोरोना जांच पॉजिटिव आयी थी. शनिवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गयी.

By Mithilesh Jha | June 28, 2020 8:32 PM
an image

रांची : झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत की अपडेट रिपोर्ट नहीं दे रहा है. साहिबगंज जिला के एक बुजुर्ग की शनिवार (27 जून, 2020) को ही राजधानी रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल मेडिका में मौत हो गयी. ब्रेन हेमरेज के इस मरीज की कोरोना जांच पॉजिटिव आयी थी. शनिवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गयी.

मेडिका अस्पताल के प्रबंधन ने शनिवार को ही कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी रांची जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दे दी. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के 27 जून की रात 9:00 बजे जारी बुलेटिन में साहिबगंज में एक व्यक्ति की मौत का कोई जिक्र नहीं था. रविवार यानी 28 जून की सुबह 9 बजे जो कोविड19 बुलेटिन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया, उसमें भी इसका कोई जिक्र नहीं था.

दरअसल, ब्रेन हेमरेज के बाद साहिबगंज से एक 67 साल के बुजुर्ग को रांची लाया गया था. उसे मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान ही बुजुर्ग मरीज के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गये. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया. मेडिका अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उसने इसकी जानकारी जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को दे दी.

Also Read: हेमंत सोरेन पर बरसीं अन्नपूर्णा देवी, कहा : कोल ब्लॉक की नीलामी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही सरकार

एक लोकल न्यूज चैनल की वेबसाइट की रिपोर्ट कहती है कि झारखंड में कोविड19 से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड सरकार का कोविड19 बुलेटिन कहता है कि अब तक प्रदेश में 12 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसके मुताबिक, अब तक बोकारो में 2, गढ़वा में 1, गुमला में 1, हजारीबाग में 2, कोडरमा में 1, सिमडेगा में 1 और रांची में 4 लोगों की अब तक मौत हुई है.

दूसरी तरफ, यह भी कहा जा रहा है कि मेडिका हॉस्पिटल कोरोना पॉजिटिव इस बुजुर्क के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए एंबुलेंस देने के लिए तैयार नहीं था. अंतत: जिला स्वास्थ्य विभाग के हस्तक्षेप के बाद ही मेडिका अस्पताल प्रबंधन मृतक को ले जाने के लिए एंबुलेंस देने को तैयार हुआ. बहरहाल, राज्य कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के आंकड़े स्पष्ट नहीं हैं. राज्य सरकार की रिपोर्ट 12 मौत की पुष्टि कर रही है, तो कुछ रिपोर्ट्स में 13 और 14 मौत के आंकड़े भी बताये जा रहे हैं.

Also Read: वर्ल्ड की नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी की शादी की रस्में शुरू, 30 को रांची में होगी शादी

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version