सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ व खेलो चेस अकादमी की ओर से आदित्यपुर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय ‘संडे नाइट रैपिड चेस प्रतियोगिता’ हुई. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 189 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के ओपन वर्ग के टॉप-20 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा विभिन्न आयु वर्ग के टॉप-2 खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. खेल का शुभारंभ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार तथा झारखंड शतरंज संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने किया. नौ चक्रों के खेल के बाद रांची के अंश कुमार 8 अंक लेकर विजेता बने. उन्हें 7500 रुपये नकद व ट्रॉफी दी गयी. जमशेदपुर के देवांजन सिन्हा (7.5) उपविजेता रहे. उन्हें 5100 रुपये नकद व ट्रॉफी दी गयी. पश्चिमी सिंहभूम के बसंत खंडेलवाल तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 3500 रुपये का कैश पुरस्कार मिला.
बेस्ट अनरेटेड खिलाड़ी का खिताब अभिसार मिश्रा को तथा बेस्ट वेटरन खिलाड़ी का पुरस्कार 67 वर्षीय नरेंद्र नाथ पांडे को दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी निशांत सोलंकी, विशिष्ट अतिथि संघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, नरेंद्र तिवारी और जयंत भुइयां मौजूद थे.