दास के सारे सवालों के जवाब पुस्तक में : सरयू
लम्हों की खता के लेखक व निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा इस प्रकरण में उठाये गये सवालों का जवाब दिया है़ श्री राय ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जो भी जानना चाहते हैं, सारे तथ्य पुस्तक में है़ं
रांची : मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला : लम्हों की खता के लेखक व निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा इस प्रकरण में उठाये गये सवालों का जवाब दिया है़ श्री राय ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जो भी जानना चाहते हैं, सारे तथ्य पुस्तक में है़ं श्री राय ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास ने अपने वक्तव्य मेें मेरी पुस्तक को उनकी छवि मलिन करने की कोशिश बताया है़ उनकी छवि धूमिल करने से मुझे अथवा किसी अन्य को क्या हासिल होनेवाला है.
अपनी छवि धूमिल करने के लिए श्री दास स्वयं पर्याप्त हैं. इसके लिए दूसरे को प्रयत्न करने की जरूरत नहीं है़ उन्होंने कहा है कि एक सवाल को छोड़ कर सभी प्रश्नों के उत्तर पुस्तक में है़ वह प्रश्न है कि ओआरजी का कार्यालय कहां था़ उन्हें इस सवाल के उत्तर की जानकारी है. फिर भी मैं बता दूं कि ओआरजी का कार्यालय डोरंडा के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित उसी पांचवीं मंजिला इमारत के भूतल पर था़
जिसकी पांचवीं मंजिल के तीन कमरों वाले एक फ्लैट में मैं वर्ष 2000 से रह रहा हूं. श्री राय ने कहा कि यह सवाल पूछने का उनका सबब है कि ओआरजी से मेरा संबंध था़ ओआरजी की तरफदारी में मैंने मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला का मामला उठाया था़ ऐसा सवाल उठा कर वे अपनी किरकिरी करा रहे हैं, खुद अपनी छवि धूमिल कर रहे है़ं श्री राय ने अपने वक्तव्य में पूर्व मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे है़ं
Post by : Pritish Sahay