20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उमेडंडा में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में की तोड़फोड़

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत कुकृत्य किया गया है.

रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव स्थित धार्मिक स्थल में रविवार रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. इधर, सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने सुबह छह बजे ही सड़क जाम कर दी. दूसरी ओर अलग-अलग गांवों के हजारों लोग धार्मिक स्थल के पास पहुंच विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इसी बीच सांसद संजय सेठ, विधायक समरीलाल भी उमेडंडा पहुंचे और वे भी ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठ गये. प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुरेश बैठा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.वहां पहुंचे एडीएम राजेश्वर नाथ आलोक, बीडीओ, सीओ, डीएसपी ने 48 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद दिन के करीब एक बजे ग्रामीण सड़क से हटे. इधर, घटना की सूचना मिलने पर उमेडंडा-रातू मुख्य मार्ग के अलावा सोसई, बुढ़मू और ठाकुरगांव में भी ग्रामीणों ने रोड जाम किया. धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की सूचना पर भैरव सिंह भी उमेडंडा पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय हैं. समाज इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा. दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत कुकृत्य किया गया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है.


एयरपोर्ट कंट्रोलर की हत्या मामले में दोषी को 10 साल की सजा

अपर न्यायायुक्त एमसी झा की अदालत ने रांची एयरपोर्ट कंट्रोलर सोनू मरांडी की हत्या मामले में दोषी करार अमन चंद्र को 10 साल के कठोरतम कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही अदालत ने दोषी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर उसे एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. मामले में प्रभारी एपीपी मीनाक्षी कंडुलना ने अभियोजन की ओर से मामले में पैरवी की. इस मामले में अनैतिसिया मुर्मू ने एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.कार बैक करने के मामूली विवाद में रांची एयरपोर्ट कंट्रोलर सोनू मरांडी की हत्या कर दी गयी थी. हत्या की घटना 28 मई 2022 की है, जब सोनू मरांडी अपनी कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चार पहिया वाहन सवार हजारीबाग निवासी अमन चंद्र की कार में धक्का लग गया था. उसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. अभियुक्त ने गाली-गलौज करते हुए सोनू मरांडी को लात-घूंसो से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जब सोनू मरांडी बेहोश हो गये, तो उन्हें अचेत अवस्था में छोड़कर अमन चंद्र वहां से फरार हो गया. रांची एयरपोर्ट के बीच सड़क पर अचेत पड़े सोनू मरांडी के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो परिजन वहां पहुंचे और सोनू मरांडी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 31 मई 2022 को सोनू मरांडी की मौत हो गयी. एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने तीन जून 2022 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें