18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Run for unity: अनूप और मनीषा बने रन फॉर यूनिटी के विजेता

रमू फुटबॉल अकादमी, बीआइटी, ट्राइबल एल्युमनी एसोसिएशन, जेवेरियन ट्राइबल एल्युमनी एसोसिएशन, एक्ससीएपीएफ व प्रयास हमारा के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर हरमू मैदान में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया.

खेल संवाददाता, रांची हरमू फुटबॉल अकादमी, बीआइटी, ट्राइबल एल्युमनी एसोसिएशन, जेवेरियन ट्राइबल एल्युमनी एसोसिएशन, एक्ससीएपीएफ व प्रयास हमारा के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर हरमू मैदान में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया. इस मैराथन में सैकड़ों धावकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति, ओलिंपियन मनोहर टोपनो, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव मौजूद थे. रन फॉर यूनिटी के पुरुष वर्ग में अनूप उरांव पहले, चिरंजीत उरांव दूसरे व आकाश उरांव तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, महिला वर्ग में मनीषा रानी तिर्की प्रथम, आयशा कुमारी द्वितीय व सावित्री तृतीय रहीं. विजेताओं को क्रमश: 10 हजार, सात हजार और पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गयी. रन फॉर यूनिटी के मुख्य संयोजक सजित टोप्पो, अल्बर्ट बा व विकास तिर्की, जबकि इसे इंडियन ऑयल ने स्पांसर किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें