VIDEO: पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में हाजिर हुए कांग्रेस विधायक अनूप सिंह, सवालों से हुआ सामना
VIDEO: जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने इन तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज करवाया था. उसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने नवंबर में इस मामले की जांच शुरू की और इसी सिलसिले में अनूप सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया.
Jaimangal Singh in ED office: कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह पूछताछ के लिए आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में हाजिर हुए. कोलकाता कैश कांड में ईडी को उनसे कुछ सवालों के जवाब जानने हैं. इसलिए ईडी ने बेरमो के विधायक को रांची स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजा था. नोटिस 16 दिसंबर को भेजा गया था. बता दें कि कोलकाता में बंगाल पुलिस ने कांग्रेस के तीन विधायकों राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी और इरफान अंसारी को लाखों रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था. आरोप था कि तीनों विधायक झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का तख्तापलट करने की साजिश के तहत कोलकाता गये थे. हालांकि, इन विधायकों ने आरोपों से इनकार किया था. जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने इन तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज करवाया था. उसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने नवंबर में इस मामले की जांच शुरू की और इसी सिलसिले में अनूप सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया.
Congress MLA Jaimangal Singh alias Anoop Singh appeared at the Enforcement Directorate (ED) office today for questioning. In Kolkata cash case, ED has to know the answers to some questions from him. That’s why ED sent a notice to Bermo MLA Anup Singh to appear before central investigation agency at ED office Ranchi in Jharkhand. The notice was sent on 16 December 2022. Let us tell you that in Kolkata, West Bengal Police had arrested three Congress MLAs Rajesh Kachhap, Naman Vixal Kongadi and Irfan Ansari. Lakhs of rupees recovered in cash from their car. It was alleged that the three MLAs had gone to Kolkata as part of a conspiracy to topple the Hemant Soren led Mahagathbandhan (The Grand Alliance) government of Jharkhand. However, these MLAs denied the allegations. Jaimangal Singh alias Anoop Singh had lodged a zero FIR against these three MLAs at Argora police station in Ranchi. On the basis of the same FIR, the ED started investigating the matter in November and in this connection summoned Anoop Singh for questioning.