Hemant Soren News : अनुराग गुप्ता डीजीपी, अविनाश कुमार सीएम के अपर मुख्य सचिव व भजंत्री रांची डीसी व डुंगडुंग फिर बने देवघर के एसपी

हेमंत सोरेन की नयी सरकार बनते ही राज्य के पुलिस महानिदेशक, रांची के उपायुक्त और देवघर के एसपी सहित अन्य का तबादला हुआ. मुख्यमंत्री के प्रभार लेने के तुरंत बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविनाश कुमार को उनका अपर मुख्य सचिव बनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:14 PM

रांची (विशेष संवाददाता). हेमंत सोरेन की नयी सरकार बनते ही राज्य के पुलिस महानिदेशक, रांची के उपायुक्त और देवघर के एसपी सहित अन्य का तबादला हुआ. मुख्यमंत्री के प्रभार लेने के तुरंत बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविनाश कुमार को उनका अपर मुख्य सचिव बनाया गया. श्री कुमार पहले भी उनके अपर मुख्य सचिव थे. वहीं, पूर्व चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये गये पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को फिर से राज्य का डीजीपी बनाया गया है. आयोग के ही निर्देश पर हटाये गये मंजूनाथ भजंत्री को फिर से रांची का उपायुक्त व अजीत पीटर डुंगडुंग को पुन: देवघर का एसपी बनाया गया. श्री डुंगडुंग तीसरी बार देवघर के एसपी बनाये गये हैं. उन्हें जैप-5 देवघर के समादेष्टा का भी प्रभार दिया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक डीजीपी अजय कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं, सीआइडी के डीजी सह एसीबी के चीफ अनुराग गुप्ता को फिर से झारखंड डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है. देवघर के एसपी अंबर लकड़ा को हटाकर जैप-3 गोविंदपुर, धनबाद का समादेष्टा बनाया गया है. साथ ही उन्हें रेल एसपी धनबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जेएसएलपीएस के सीइओ मंजूनाथ भजंत्री रांची के डीसी बनाये गये. उन्हें रांची के बंदोबस्त पदाधिकारी का प्रभार दिया गया. वहीं, रांची के उपायुक्त वरुण रंजन को झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम रांची (जिडको) का प्रबंध निदेशक बनाया है. साथ ही खान आयुक्त का प्रभार दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version