Ranchi news : झारखंड में जनकल्याण के बजाय जिहाद कल्याण का हो रहा काम : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही इसे संवारेगी. कहा : राज्य की जनता इस लुटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:10 PM

रांची. भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी और लुटेरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम का मतलब जस्ट, मनी, मशीन है. राज्य की जनता इस लुटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है. श्री ठाकुर गुरुवार को प्रदेश भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही इसे संवारेगी. इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में यह सरकार ने झारखंड के लोगों को ‘लव-जिहाद’ व ‘लैंड जिहाद’ ही दिया है. जनसंख्या व जमीन संतुलन बिगाड़ने का काम किया. यहां जनकल्याण के बजाय ‘जिहाद-कल्याण’ का काम हो रहा है. इसके कई उदाहरण आपके सामने हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन की लूट हुई है. इस लूट वाली सरकार को अब जनता खुली छूट नहीं देगी. झारखंड के युवाओं ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पांच लाख नौकरी का वादा करने वाली हेमंत सरकार ने नौकरी तो दी नहीं, उल्टे युवाओं की जान ले ली. इस सरकार ने माना है कि पांच वर्षों में सिर्फ 11,400 लोगों को ही नौकरी दी गयी. सरकार ने वादा कर बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गयी थी, लेकिन पांच प्रतिशत भी नहीं मिल पाया है. हेमंत सरकार में रिकॉर्ड पेपर लीक का काम हुआ. पेपर लीक से बंद नहीं करा पाये, लेकिन इंटरनेट बंद करा दिये. मौके पर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे.

कांग्रेस अपनी गारंटी पूरी नहीं कर रही : नारायण स्वामी

कर्नाटक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण स्वामी ने कर्नाटक सरकार और कांग्रेस की गारंटी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अपनी गारंटी पूरी नहीं कर रही है. कांग्रेस ने वहां की जनता से झूठ बोलने का काम किया है. कांग्रेस ने शक्ति योजना और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवाएं देने का वादा किया था. 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की तमाम गारंटियां फेल हो चुकी हैं. श्री स्वामी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी गारंटियों का वादा कर सत्ता में आयी है, जिनको वह पूरा नहीं कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version