सेंट्रल लेबर सर्विस परीक्षा में रांची की अनुष्का को पूरे देश में दूसरा स्थान
यूपीएससी द्वारा आयोजित सेंट्रल लेबर सर्विस परीक्षा 2024 में अनुष्का ने पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उनका पद आयुक्त/सहायक निदेशक, श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है.
रांची. यूपीएससी द्वारा आयोजित सेंट्रल लेबर सर्विस परीक्षा 2024 में अनुष्का ने पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उनका पद आयुक्त/सहायक निदेशक, श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है. अनुष्का ने कक्षा नर्सरी से 12वीं (2015) तक की पढ़ाई जेवीएम, श्यामली से पूरी की है. वहीं स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अनुष्का का सोमवार को स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने स्कूल में बिताये गये यादगार पलों को साझा करते हुए कक्षा 12वीं के ह्यूमैनिटीज के छात्रों को अपनी उपलब्धियों, यूपीएससी में उनके पाठ्यक्रम, देश-विदेश में करियर व लॉ के अवसर, संभावनाएं और चुनौतियां, वर्तमान में मिले पद, उनकी कार्यशैली और कार्य के अधिकार क्षेत्र आदि से अवगत कराया. उन्होंने बुनियादी बातें बताकर छात्रों के प्रश्नों उत्तर देते हुए कहा कि असफलता से घबराएं नहीं, इससे आपकी कमियों का पता चलता है. इसे एन्जॉय करें और यह आपको सफल होने की शक्ति प्रदान करेगी. आज के डिजिटल युग में सब कुछ स्मार्ट होता जा रहा है. इसलिए सफलता के लिए भी हार्डवर्क से ज्यादा स्मार्टवर्क करने की आवश्यकता है. पढ़ाई से अधिक नेचर ऑफ एग्जाम और योजनाबद्ध तरीके से अधिक से अधिक अभ्यास के महत्व को समझना होगा. एक घंटे पुनरावृत्ति के लिए अलग समय रखते हुए रोज अपना एक लक्ष्य सुनिश्चित करें. टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट जरूर दें. इससे विशिष्ट क्षेत्र में अपनी कमजोरी, सिलेबस की पूर्णता और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है. उप प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि अनुष्का विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा रही हैं. उन्होंने जीवन में लक्ष्य सुनिश्चित कर, ईमानदारी और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की बात कही. मौके पर अमित रॉय, एलएन पटनायक, शशांक सिन्हा, सुष्मिता मिश्रा, डॉ मोती प्रसाद और रजनीश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है