कटहल मोड़ व पुंदाग क्षेत्र : शहरी इलाके के वोटरों में दिखी उदासीनता

शहर से सटे इलाके के मतदाताओं में उदासीनता नजर आयी. जबकि, टोलों में मतदाता उत्साहित दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:10 AM

रांची. कटहल मोड़ व पुंदाग क्षेत्र में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. शहर से सटे इलाके के मतदाताओं में उदासीनता नजर आयी. जबकि, टोलों में मतदाता उत्साहित दिखे. बजरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में दिन के एक बजे तक मतदान प्रतिशत काफी कम था. कटहल मोड़ स्थित कोरोना यूनिवर्सल स्कूल के बूथ में भी कमोबेश वही स्थिति थी. मतदानकर्मी वोटरों के इंतजार में थे. वहीं, पुंदाग स्थित लेजर मरचा के विवाह मंडप स्थित बूथ में मतदाता अपनी बारी के इंतजार में लाइन खड़े दिखे. मतदान कर्मियों ने बताया कि सुबह से ही बूथ पर ठीक-ठाक संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं. रांची-दलादली रोड स्थित ललगुटवा मध्य विद्यालय में दोपहर के बाद बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचने लगे. शाम पांच बजे तक मतदाताओं का बूथ पर पहुंचना जारी था. पांच बजे बूथ का दरवाजा बंद कर दिया गया. शाम पांच बजे तक कतार में खड़े मतदाताओं को मतदान की अनुमति दी गयी. बूथों पर व्यवस्था चाक-चौबंद थी. कई बूथों पर पानी व शौचालय के अलावा मतदाताओं के बैठने का भी इंतजाम किया गया था. बूथों पर दिखा सेल्फी का क्रेज मतदाताओं की सहायता के लिए स्कूली बच्चे वॉलेंटियर की भूमिका में थे. दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्हील चेयर भी रखे गये थे. किसी भी दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाता के पहुंचने पर वॉलेंटियर्स बिना बुलाये उनकी सहायता के लिए पहुंच रहे थे. बूथों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गयी थी. मतदान के बाद लोगों में सेल्फी का भी क्रेज दिखा. मतदान के बाद ज्यादातर लोग बूथों पर लगाये गये सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version