24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्मार्ट सिटी में खुलेगा अपोलो अस्पताल, झारखंड स्थापना दिवस पर होगा भूमि पूजन,क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में रांची स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र में अपोलो अस्पताल के निर्माण के लिए रांची नगर निगम व अपोलो हॉस्पिटल, चेन्नई के बीच सबलीज डीड पर हस्ताक्षर हुआ. सीएम ने कहा कि निजी अस्पताल खोलने के लिए सरकार द्वारा रियायतें दी जा रही हैं.

रांची: झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर 203) पर रांची स्मार्ट सिटी परिसर में अपोलो मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम की उपस्थिति में रांची स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र में अपोलो अस्पताल के निर्माण के लिए रांची नगर निगम और अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्नई के बीच सबलीज डीड पर आज गुरुवार को हस्ताक्षर हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था मजबूत करने के साथ निजी अस्पताल खोलने के लिए सरकार दे कई रियायतें दे रही है. राज्यवासियों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है, ताकि आम जनता को बेहतर और आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. जांच और इलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्तियां हो रही हैं. निजी क्षेत्र के अस्पताल यहां स्थापित हों. इसके लिए भी लगातार प्रयास हो रहे हैं, ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए राज्य के बाहर और बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़े.

सरकार का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में रांची स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र में अपोलो मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के लिए रांची नगर निगम और अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्नई के बीच गुरुवार को सबलीज डीड पर हस्ताक्षर किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत बेहतर नहीं रही है. ऐसे में वर्ष 2019 में सरकार के गठन के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में लगातार काम हो रहा है. इस कड़ी में सरकारी अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. जांच और इलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्तियां हो रही हैं. निजी क्षेत्र के अस्पताल यहां स्थापित हों. इसके लिए भी लगातार प्रयास हो रहे हैं, ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए राज्य के बाहर और बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़े.

Also Read: झारखंड के ग्रामीण व जनजातीय इलाकों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी, सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिए ये निर्देश

पहले चरण में ओपीडी की होगी शुरुआत

सीएम हेमंत सोरेन ने अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्नई के प्रबंधन से कहा कि इस अपोलो मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को जल्द से जल्द शुरू करें. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल का भूमि पूजन 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर करने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधन ने सीेम हेमंत सोरेन को बताया कि जल्द ही 250 बेड के अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. पहले चरण में यहां ओपीडी की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. सामान्य चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मी भी झारखंड के होंगे, जबकि विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ यह समझौता विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दे सकेंगे. इससे यहां रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

Also Read: रांची: वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाईलेवल मीटिंग,बोले-हो भव्य आयोजन

45 वर्षों की सबलीज पर दी जा रही जमीन

रांची के घाघरा में अपोलो हॉस्पिटल के निर्माण के लिए रांची नगर निगम के द्वारा अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज के साथ 4 सितंबर 2014 को एकरारनामा किया गया था, लेकिन उस भूमि के विषय पर विवाद की वजह से स्थल परिवर्तन करते हुए रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अपोलो अस्पताल के लिए भूमि उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया. यहां लगभग 2.75 एकड़ भूमि पर हॉस्पिटल निर्माण होगा. इसके लिए जमीन का सब लीज फिलहाल 45 वर्षों के लिया किया जा रहा है, जो भविष्य में कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए विस्तारित किया जा सकेगा. रांची स्मार्ट सिटी परिसर में कई इंस्टीट्यूशंस, स्कूल, कॉलेज, पांच सितारा समेत कई होटल मॉल, ऑफिस तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण होना है. एक मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण निर्धारित है. इसके अलावा यहां लगभग 16 हज़ार आवासीय इकाई होंगे. अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख की जनसंख्या इस विकसित क्षेत्र में निवास करेगी, जो इस परियोजना से सीधे रूप से लाभान्वित होगी.

Also Read: Dream 11 Team: ड्रीम इलेवन ने झारखंड के आठवीं पास सोनू को रातोंरात बनाया करोड़पति

250 बेड का बनेगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल

अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज के द्वारा रांची स्मार्ट सिटी परिसर में लगभग 2.75 एकड़ जमीन पर 250 बेड वाले मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा. यहां विशेष रूप से कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपोडिक, गायनोकॉलोजी, जेनरल सर्जरी, जेनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी सेवा प्रदान की जायेगी. इसके अलावा इमरजेंसी सेवा, रेडियोलोजी, पैथोलॉजी, डाइटरी सर्विसेस की भी व्यस्था यहां होगी. अपोलो हॉस्पिटल के द्वारा 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी. हॉस्पिटल के अंदर पार्किंग, फार्मेसी, एटीएम, कैंटीन इत्यादि की व्यवस्था भी रहेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, रांची नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार, निदेशक सूडा अमित कुमार, रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के जीएम राकेश कुमार नंदकुलियार, रांची नगर निगम के सहायक प्रशासक ज्योति कुमार सिंह, आईटी ऑफिसर राजेश कुमार तथा अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्नई के वाइस प्रेसिडेंट डॉ करण ठाकुर एवं आर्किटेक्चरल कंसलटेंट रोशन जॉन चिरायत मौजूद थे.

Also Read: झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन ने 827 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले-लगातार बहाली से बदल रही स्कूलों की तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel