Ranchi news : 10 साल बाद धरातल पर उतरेगा अपोलो अस्पताल

आज स्मार्ट सिटी परिसर में किया जायेगा अस्पताल का शिलान्यास. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने से मिलेगी मुक्ति.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:36 PM
an image

रांची. 10 साल बाद झारखंड की राजधानी रांची में अपोलो मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल धरातल पर उतरेगा. सोमवार को इस अस्पताल का शिलान्यास स्मार्ट सिटी परिसर में किया जायेगा. अस्पताल के बन जाने से झारखंड के लोगों को बेहतर इलाज के लिए नयी दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. ज्ञात हो कि इस अस्पताल का निर्माण पूर्व में डोरंडा के घाघरा में किया जाना था. इसके लिए वर्ष 2014 में अपोलो के साथ एमओयू भी किया गया था. लेकिन जमीन विवाद के कारण घाघरा में इसका निर्माण नहीं हो सका.

310 बेड का होगा यह अस्पताल

2.75 एकड़ में फैले इस अस्पताल में 310 बेड होंगे. जिसमें हृदय रोग, कैंसर सहित कई जटिल बीमारियों का इलाज होगा. यहां गैस्ट्रोसाइंसेज, न्यूरो साइंसेज, रीनल साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, अंकोलॉजी, आपातकालीन और आघात से बचाव के लिए हमेशा विशेषज्ञ और उपकरण उपलब्ध रहेंगे. इस अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब्स, एमआरआइ, ऑपरेशन थिएटर, आइसीयू, सिटी स्कैन, पीएफटी आदि की सुविधा उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version