Ranchi News : डीफार्मा के विद्यार्थियों का भविष्य बचाने की गुहार
Ranchi News : डीफार्मा के विद्यार्थियों का भविष्य बचाने के लिए शुक्रवार को युवा आजसू ने राज्यपाल और सीएम से गुहार लगायी है. अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत राज्यपाल के नाम ज्ञापन राजभवन सचिवालय तथा सीएम के नाम ज्ञापन सीएम सचिवालय में सौंपा.
रांची. डीफार्मा के विद्यार्थियों का भविष्य बचाने के लिए शुक्रवार को युवा आजसू ने राज्यपाल और सीएम से गुहार लगायी है. अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत राज्यपाल के नाम ज्ञापन राजभवन सचिवालय तथा सीएम के नाम ज्ञापन सीएम सचिवालय में सौंपा. श्री शुक्ला ने कहा कि झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के अंतर्गत पूरे झारखंड राज्य में 122 कॉलेज वर्तमान में संचालित हैं. इन सभी कॉलेजों में डी फार्मा के (सत्र 2020-22 एवं 2021-23) की फाइनल परीक्षा अब तक नहीं हो पायी है. इससे विद्यार्थी काफी चिंतित हैं.
फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार का पद खाली
श्री शुक्ला ने कहा कि झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल में काफी दिनों से रजिस्ट्रार का पद खाली है. पुराने फार्मासिस्ट, जिनकी निबंधन अवधि समाप्त हो चुकी है, उनका निबंधन भी रिन्यूअल नहीं हो पा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में दीपक दुबे, अकाश नयन, दलमणि यादव, प्रियांशु शर्मा, कारण शर्मा, विशाल कुमार यादव, वसीम जौहर, सचिन पंडित, नदीम तल्हा, तोहिद आलम, अमलेश कुमार, बुशरा जन्नती, खुशबू किरण आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है