Court News : बड़गाईं जमीन मामले में आरेापियों की हुई पेशी

12 आरोपियों ने हाजिरी लगायी

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:23 AM

रांची. पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में सोमवार को बड़गाईं अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले मामले में 12 आरोपियों ने हाजिरी लगायी. इनमें जेल में बंद आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करायी गयी. वहीं सीएम हेमंत सोरेन व जमानत पर चल रहे अन्य आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में उपस्थित होकर हाजिरी दी. पेशी के बाद अदालत ने बड़गाईं अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो सद्दाम, मो अफसर अली, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर, शेखर कुशवाहा, हजारीबाग के कोर्ट कर्मी मो इरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और चौकीदार संजीत कुमार की न्यायिक हिरासत अवधि चार जनवरी तक बढ़ा दी है.

खादी मेला देखने गये व्यक्ति की कार चोरी

रांची. मोरहाबादी में चल रहे राष्ट्रीय खादी मेला देखने गये एक व्यक्ति की ऑल्टो कार चोरी कर ली गयी. मामले में रातू थाना क्षेत्र के कन्नौज, बानापीरी निवासी विजय रंजन तिर्की ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 22 दिसंबर को वे मेला के बाहर शाम साढ़े सात बजे कार खड़ी कर अंदर मेला घूमने गये थे. वहां से जब वह मेला घूम कर साढ़े आठ बजे लौटे, तो देखा कि उनकी कार गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version