रांची. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से 10 जून को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. देशभर के 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी, 40 जीएफटीआइ और आइआइइएसटी शिबपुर में नामांकन के लिए काउंसेलिंग शेड्यूल जारी किया गया है. जोसा काउंसेलिंग के जरिये जेइइ मेंस व नौ जून को जारी होने वाले जेइइ एडवांस के सफल विद्यार्थी ऑल इंडिया कोटा सीटों पर आवेदन कर सकेंगे. राज्य से सफल होनेवाले विद्यार्थी आइआइटी आइएसएम धनबाद, बीआइटी सिंदरी, एनआइटी जमशेदपुर, बीआइटी मेसरा जैसे प्रमुख संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस वर्ष जोसा काउंसेलिंग पांच चरणों में 10 जून से 23 जुलाई तक पूरी की जायेगी. पहले चरण के तहत सीटों का आवंटन 20 जून को होगा. जोसा काउंसिलिंग के पांच चरणों के बाद शेष सीटों पर सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) के माध्यम से नामांकन मिलेगा. इस वर्ष सीसैब काउंसेलिंग दो चरणों में होगी.
पहले चरण की काउंसेलिंग 20 से 26 तक
रजिस्ट्रेशन के क्रम में विद्यार्थियों को अपने जेइइ मेंस व जेइइ एडवांस अंक व रैंक के आधार पर च्वाइस फिलिंग का मौका दिया जायेगा. विद्यार्थी 17 जून तक अपने च्वाइस में बदलाव कर सकेंगे. च्वाइस के आधार पर मॉक सीट का आवंटन 15 और 17 जून को होगा. रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 18 जून तय की गयी है. इसके बाद शाम पांच बजे के बाद जोसा स्वत: च्वाइस लॉक कर देगी. काउंसेलिंग का पहला चरण 20 जून से 26 जून तक, दूसरे चरण की काउंसेलिंग 27 जून से तीन जुलाई तक, तीसरे चरण की काउंसेलिंग चार से नौ जुलाई तक, चौथे चरण की काउंसेलिंग 10 से 16 जुलाई तक और पांचवें चरण की काउंसेलिंग 17 से 23 जुलाई तक पूरी की जायेगी.
सीसैब काउंसेलिंग 17 जुलाई से
पांच चरण की जोसा काउंसेलिंग के बाद एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जेएफटीआइ संस्थानों में रिक्त सीटों को सीसैब काउंसेलिंग से भरा जायेगा. सीसैब काउंसेलिंग 17 से 23 जुलाई और 24 से 26 जुलाई के बीच होंगी.नोट :
देशभर के विभिन्न आइआइटी संस्थानों में जेइइ एडवांस व एएटी स्कोर व रैंक के माध्यम से नामांकन मिलेगा. अन्य संस्थानों में जेइइ मेंस का स्कोर व रैंक मान्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है