26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोसा काउंसेलिंग के लिए आवेदन आज से, पहले चरण की सीटों का आवंटन 20 को

जेइइ एडवांस और जेइइ मेंस के सफल विद्यार्थी अब ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसेलिंग प्रक्रिया से देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन ले सकेंगे.

रांची. जेइइ एडवांस और जेइइ मेंस के सफल विद्यार्थी अब ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसेलिंग प्रक्रिया से देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन ले सकेंगे. जोसा काउंसेलिंग के जरिये विद्यार्थियों को देशभर के 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी, 40 जीएफटीआइ और आइआइइएसटी शिबपुर में एडमिशन मिलेगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जून की शाम पांच बजे शुरू होगी. राज्य के सफल विद्यार्थी आइआइटी आइएसएम धनबाद, एनआइटी जमशेदपुर, ट्रिपल आइटी रांची, बीआइटी मेसरा और एनआइएएमटी रांची जैसे संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष जोसा काउंसेलिंग पांच चरणों में 10 जून से 23 जुलाई तक होगी. पहले चरण के तहत सीटों का आवंटन 20 जून को होगा. जोसा काउंसिलिंग के पांच चरणों के बाद बाकी सीटों पर सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) के माध्यम से नामांकन होगा. इस वर्ष सीसैब काउंसेलिंग दो चरणों में होगी.

पहले चरण की काउंसेलिंग 20 से 26 तक

जोसा काउंसेलिंग में रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों को अपने जेइइ एडवांस, जेइइ मेंस के अंक व रैंक के साथ-साथ बोर्ड का रिजल्ट भी अपलोड करना होगा. विद्यार्थियों को जोसा के अंतर्गत शामिल इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेइइ एडवांस व जेइइ मेंस में प्राप्त अंक और रैंक के आधार पर च्वाइस फिलिंग का मौका मिलेगा. विद्यार्थी 17 जून तक च्वाइस में बदलाव कर सकेंगे. च्वाइस के आधार पर मॉक सीट का आवंटन 15 और 17 जून को होगा. रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 18 जून है. इस दिन शाम पांच बजे जोसा स्वत: विद्यार्थियों के लिए च्वाइस लॉक कर देगा. काउंसेलिंग का पहला चरण 20 जून से 26 जून तक होगा. वहीं 20 जून को पहले चरण की काउंसेलिंग के तहत सीटों का आवंटन कर दिया जायेगा. दूसरे चरण की काउंसेलिंग 27 जून से तीन जुलाई तक, तीसरे चरण की काउंसेलिंग चार से नौ जुलाई तक, चौथे चरण की काउंसेलिंग 10 से 16 जुलाई तक और पांचवें चरण की काउंसेलिंग 17 से 23 जुलाई तक पूरी की जायेगी.

सीसैब काउंसेलिंग 17 जुलाई से

पांच चरण की जोसा काउंसेलिंग के बाद एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जेएफटीआइ संस्थानों में खाली सीटों को सीसैब काउंसेलिंग से भरा जायेगा. सीसैब काउंसेलिंग 17 से 23 जुलाई और 24 से 26 जुलाई के बीच होगी.

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन आज

जेइइ एडवांस में सफल वैसे विद्यार्थी जो आइआइटी से बीआर्क करना चाहते हैं, वे आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) में शामिल हो सकेंगे. आइआइटी मद्रास की वेबसाइट पर 10 जून को शाम पांच बजे तक विद्यार्थी एएटी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. एएटी की ऑनलाइन परीक्षा 12 जून को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगी. रिजल्ट 14 जून को जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें