रांची. रांची विवि में छह माह के नि:शुल्क कोचिंग के लिए स्नातकोत्तर के गरीब विद्यार्थियों से 10 मई 2024 तक आवेदन मांगे गये हैं. नौवें बैच के लिए छह माह का यह कोचिंग स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में चलेगा. इस कोचिंग में सभी संकाय के स्नातकोत्तर विद्यार्थी (गरीब) को बैंकिंग, एसएससी, जेएसएससी, रेलवे आदि में नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये होनी चाहिए. नामांकन के लिए विद्यार्थियों को लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना होगा. आवेदन के साथ विद्यार्थी को अपना विभागीय आई कार्ड तथा पारिवारिक आय की छायाप्रति संलग्न करने होंगे. लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है