डीएसपीएमयू : स्नातक नामांकन के लिए 1512 आवेदन
डीएसपीएमयू के स्नातक रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में 10 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन देने की अंतिम तारीख 30 मई है.
रांची. डीएसपीएमयू के स्नातक रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में 10 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन देने की अंतिम तारीख 30 मई है. पिछले 10 दिन में अब तक पोर्टल के माध्यम से कुल 1512 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में आवेदन दिये हैं. कुछ रेगुलर कोर्स के साथ वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थियों ने रुचि दिखायी है. रेगुलर कोर्स में अब तक छह विषय ऐसे हैं, जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन दिया है. इसमें कॉमर्स में 170, इंग्लिश में 128, पॉलिटिकल साइंस में 123, ज्योग्राफी में 118, हिस्ट्री में 109 और हिंदी में 100 आवेदन आये हैं. वहीं वोकेशनल कोर्स की बात करें, तो इसमें बीबीए में 217 और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 116 आवेदन विद्यार्थियों ने दिये हैं.
आठ विषयों में 10 से कम आवेदन
वहीं आठ ऐसे विषय भी हैं, जिनमें 10 से कम आवेदन नामांकन के लिए आये हैं. इसमें उर्दू में आठ, जियोलॉजी में पांच, फिलॉसफी में चार, संस्कृत में तीन, मुंडारी में तीन, कुरमाली में तीन, पंच परगनिया में दो और खोरठा में दो आवेदन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है