लपरा व मायापुर में शिविर में दिये आवेदन
350 महिलाओं ने जमा किया आवेदन
मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड के लपरा व मायापुर पंचायत सचिवालय परिसर में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हर बहना हर साल 12 हजार खुशियों का उपहार पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. मायापुर पंचायत सचिवालय में शिविर में आवेदन प्राप्त किये गये. मुखिया पुष्पा खलखो ने बताया कि पहले दिन पंचायत क्षेत्र के मायापुर, सरना, केदल, कोनका, चीनाटांड़, धुर्वामोड़ आदि जगहों से शिविर में पहुंची 150 बहनों का आवेदन प्राप्त किया गया है. बताया कि सर्वर स्लो होने के कारण ज्यादातर लोगों का आवेदन नहीं लिया जा सका. बताया कि शिविर 10 अगस्त तक लगातार चलेगा. मौके पर पंचायत सेवक विपिन वर्मा, मुकेश भुइंया, सेविकाओं में रेजिना तिर्की, सुनीता देवी, सुनीता कुजूर, ऐंजिलिना मौजूद थे. उधर लपरा पंचायत में आयोजित शिविर में मुखिया पुतुल देवी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के नावाडीह, लपरा, हेसालौंग, जोभिया सहित अन्य जगहों से आये 200 बहनों का आवेदन प्राप्त किया गया है. मौके पर पंचायत सेवक रिशु कुमारी, तुलसी देवी, रीना देवी, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, यशोदा देवी, उर्मिला देवी, वीणा देवी, सबिता देवी, शकुंतला देवी, जयंती देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है