Education News : इग्नू में शैक्षिक सत्र जनवरी 2025 में नामांकन के लिए आवेदन मांगे गये

इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र में शैक्षिक सत्र जनवरी 2025 में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन इग्नू के पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:02 AM

रांची (विशेष संवाददाता). इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र में शैक्षिक सत्र जनवरी 2025 में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन इग्नू के पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं. क्षेत्रीय केंद्र के वरीय निदेशक डॉ एस मोहंती के अनुसार इग्नू में वर्ष में दो सत्र में नामांकन लिये जाते हैं. इनमें जनवरी के अलावा जुलाई सत्र में नामांकन लिये जाते हैं. इग्नू में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट, अवेयरनेस व पीएचडी प्रोग्राम संचालित होते हैं. इग्नू में कुल 313 प्रोग्राम चल रहे हैं, जिनमें 42 प्रोग्राम ऑनलाइन संचालित हो रहे हैं. डॉ मोहंती ने बताया कि इग्नू में कई नये कोर्स शुरू किये गये हैं. इनमें एमएससी ने एनालायटिकल कैमिस्ट्री, बायोकैमिस्ट्री, कैमिस्ट्री, जुलॉजी, फिजिक्स, जियोग्राफी, अप्लाइड स्टेटिस्टिक, मैथ, जियोइनफॉरमेटिक्स, इनवायरमेंटल साइंस, काउंसलिंग एंड फैमिली थेरापी, डायटेटिक्स एंड फूड सर्विस मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज, बैचलर डिग्री इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, एडुकेशन एंड मास्टर डिग्री इन इनवायरमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version