Loading election data...

बीआइटी मेसरा : एमसीएम प्रोग्राम में 10 जून तक करें आवेदन

बीआइटी मेसरा ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (एमसीए) प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:48 AM

रांची. बीआइटी मेसरा ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (एमसीए) प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक विद्यार्थी बीआइटी मेसरा मेन कैंपस समेत लालपुर, जयपुर और नोएडा ऑफ कैंपस के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकेंगे. विद्यार्थियों का चयन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होगा. ऑनलाइन टेस्ट 16 जून को आयोजित होगी. आवेदन के क्रम में जेनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1500 रुपये चुकाना होगा. वहीं, एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय है. एमसीए प्रोग्राम के लिए बीआइटी मेसरा मेन कैंपस में 60 और बीआइटी मेसरा एक्सटेंशन सेंटर लालपुर में 120 सीटें है. जबकि, जयपुर व नाेएडा कैंपस में 45-45 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

एनटीए : चार वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए 30 तक आवेदन

रांची. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एनसीटीइ द्वारा आरंभ किये गये चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एडुकेशन प्रोग्राम में नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 30 अप्रैल (रात 11.30 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. एनटीए के माध्यम से नामांकन के लिए देश के 64 संस्थानों (झारखंड को छोड़ कर) का चयन किया गया है. शुल्क आदि जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल (रात 11.50 बजे) तक निर्धारित किया गया है. आवेदन में किसी प्रकार संशोधन से दो से चार मई तक किया जा सकेगा. सीबीटी मोड पर परीक्षा का आयोजन 12 जून निर्धारित किया गया है. एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पूर्व जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version