बीआइटी मेसरा : एमसीएम प्रोग्राम में 10 जून तक करें आवेदन
बीआइटी मेसरा ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (एमसीए) प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
रांची. बीआइटी मेसरा ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (एमसीए) प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक विद्यार्थी बीआइटी मेसरा मेन कैंपस समेत लालपुर, जयपुर और नोएडा ऑफ कैंपस के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकेंगे. विद्यार्थियों का चयन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होगा. ऑनलाइन टेस्ट 16 जून को आयोजित होगी. आवेदन के क्रम में जेनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1500 रुपये चुकाना होगा. वहीं, एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय है. एमसीए प्रोग्राम के लिए बीआइटी मेसरा मेन कैंपस में 60 और बीआइटी मेसरा एक्सटेंशन सेंटर लालपुर में 120 सीटें है. जबकि, जयपुर व नाेएडा कैंपस में 45-45 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी की जायेगी.