NEET PG 2022: आज से राज्य कोटा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नीट पीजी व नीट एमडीएस के तहत काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एमबीबीएस व बीडीएस कर चुके सफल अभ्यर्थी 50% राज्य कोटा की सीटों पर काउंसेलिंग के लिए आवेदन 20 से 22 सितंबर तक कर सकेंगे.
NEET PG 2022: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नीट पीजी व नीट एमडीएस के तहत काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एमबीबीएस व बीडीएस कर चुके सफल अभ्यर्थी 50% राज्य कोटा की सीटों पर काउंसेलिंग के लिए आवेदन 20 से 22 सितंबर तक कर सकेंगे. पहले चरण की काउंसेलिंग के लिए मेधा सूची 24 सितंबर को जारी हाेगी. प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट 25 सितंबर को जारी किया जायेगा.
मेधा सूची में किसी तरह की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी इ-मेल आइडी controller.jceceb@gmail.com के जरिये पर्षद से संपर्क कर सकेंगे. संशोधित सूची 26 सितंबर को जारी की जायेगी. इसके बाद 28 सितंबर से एक अक्तूबर शाम 4:00 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. चयन के आधार पर अभ्यर्थियों का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर चार अक्तूबर को जारी किया जायेगा. सीट एलॉटमेंट लेटर के आधार पर अभ्यर्थी पांच से आठ अक्तूबर तक संबंधित मेडिकल कॉलेज में दस्तावेज की जांच कराकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
आवेदन और काउंसेलिंग शुल्क
-
आवेदन शुल्क : जेनरल, इडब्ल्यू, बीसी-1 व बीसी-2 अभ्यर्थियों को “1000 और एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों को “500 देने होंगे.
-
काउंसेलिंग शुल्क : जेनरल, इडब्ल्यू, बीसी-1 व बीसी-2 अभ्यर्थियों के लिए “1250 और एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों के लिए “1000 तय की गयी है.
परेशानी होगी दूर
पीजी नीट की परीक्षा जनवरी से फरवरी तक हो जाती है, जबकि काउंसेलिंग मार्च में हो जाती है. लेकिन, इस बाद छह महीने बाद सितंबर में काउंसेलिंग शुरू हो रही है. इससे राज्य के मेडिकल कॉलेजों की चिकित्सा सेवा में आ रही परेशानी दूर होगी.
Also Read: NEET PG Counselling 2022: आज से शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग च्वाइस फिलिंग की सुविधा, ऐसे करें अप्लाई
जोसा काउंसेलिंग : आज से कर सकेंगे च्वाइस लॉक
जोसा काउंसेलिंग के तहत जेइइ एडवांस और जेइइ मेन में सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन जारी है. 19 सितंबर शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर चुके अभ्यर्थियों को मॉक सीट आवंटित कर दी गयी है. अभ्यर्थी 20 से 21 सितंबर शाम पांच बजे तक अपने चिह्नित कॉलेज में से च्वाइस लॉक कर सकेंगे. च्वाइस लॉक न करनेवाले अभ्यर्थियों के लिए जोसा स्वत: च्वाइस लॉक कर देगी. पहले चरण की काउंसेलिंग के लिए सीट आवंटन 23 सितंबर, सुबह 10 बजे कर दी जायेगी.