आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए 15 तक आवेदन दें
राज्य के आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए 15 जून तक आवेदन जमा लिया जायेगा.
रांची. राज्य के आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए 15 जून तक आवेदन जमा लिया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर चाईबासा और दुमका में संचालित विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जा रहा है. विद्यार्थी जैक की वेबसाइट से आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन जमा आवेदन की प्रति विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सत्यापित करा कर 17 जून तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी 18 जून तक आवेदन को अग्रसारित कर सकेंगे. परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. इसके अलावा राज्य के 89 मॉडल विद्यालय में भी नामांकन के लिए 15 जून तक आवेदन जमा होगा. इन विद्यालयों में कक्षा छह में नामांकन लिया जाता है. मॉडल विद्यालय का संचालन केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर किया जाता है. विद्यालय में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है